17 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

नलों से की जा रही गंदे पानी की सप्लाई

दमोह जिले के हटा नगर में उदय प्रोजेक्ट के अंतर्गत लगभग 90 करोड़ रुपए की जलप्रदाय योजना से घर-घर पाइप लाइन बिछाई गई है। दावा किया गया कि आरओ के स्तर का फिल्टर पानी नलों में सप्लाई किया जाएगा, लेकिन यह दावे हवा हो गए और नगर के पांच से ज्यादा वार्डों में बिना फिल्टर […]

2 min read
Google source verification

दमोह

image

Hamid Khan

Jun 09, 2025

गंदे पानी की सप्लाई

गंदे पानी की सप्लाई

दमोह जिले के हटा नगर में उदय प्रोजेक्ट के अंतर्गत लगभग 90 करोड़ रुपए की जलप्रदाय योजना से घर-घर पाइप लाइन बिछाई गई है। दावा किया गया कि आरओ के स्तर का फिल्टर पानी नलों में सप्लाई किया जाएगा, लेकिन यह दावे हवा हो गए और नगर के पांच से ज्यादा वार्डों में बिना फिल्टर किए ही जल प्रदाय किया जा रहा है। गौरीशंकर वार्ड स्थित पानी की टंकी से रामगोपाल वार्ड, संजय, जवाहर,गौरीशंकर व नवोदय वार्ड आदि में जल प्रदाय किया जा रहा है।

बिना ब्लीचिंग-फिटकरी के जल सप्लाई

शुरुआत से ही बिना ब्लीचिंग फिटकरी का जल प्रदाय किया गया, लेकिन नवोदय वार्ड खचना नाका रामगोपाल, संजय वार्ड आदि वार्डों में पिछले पांच दिनों से नपा के नलों में गंदा पानी सप्लाई किया जा रहा है। इसकी शिकायत वार्डवासियों ने दर्ज कराई फिर भी कोई सुधार नहीं हुआ है।नगर पालिका के जल प्रदाय प्रभारी राजू लखेरा ने कारण भी बताया कि टंकी खाली हो जाने के कारण तलहटी का कचरा और सिल्ट नलों में चली गई। कुछ देर सप्लाई के बाद साफ पानी मिलने लगेगा, लेकिन यह गंदा पानी लगातार सप्लाई हो रहा है।

इसमें गंदा पानी आ रहा है

ऋषभ विश्वकर्मा, भूरे मिस्त्री ने बताया कि हम लोगों को साफ पानी देने की जानकारी मिली थी, लेकिन इसमें तो गंदा पानी आ रहा है। हनीफ खान, भूरे मिस्त्री का कहना है कि इस पानी के उपयोग से चर्म रोग सहित अन्य मौसमी बीमारियां फैल रही है। नगर पालिका में परिषद और सीएमओ के बीच विवाद में कुछ कर्मचारी लगातार अनदेखी कर रहे है। जिससे सफाई जल व्यवस्था भी प्रभावित हो रही है। जिसके कारण ही जनता से जुड़ी व्यवस्थाएं प्रभावित होकर बदतर स्थिति में पहुंच रही है। इस संबंध में सीएमओ राजेन्द्र खरे का कहना है कि न फिटकरी और न ब्लीचिंग की कमी है फिर भी बिना $िफल्टर जल प्रदाय क्यों हो रहा है पता करते हैं।

सप्लाई भी हो रही प्रभावित, लोग परेशान

भीषण गर्मी में दो से तीन दिन के अंतराल से जल सप्लाई की जा रही है और उसमें भी गंदा पानी होने से लोगों को मजबूरी में गंदा पानी उपयोग करना पड़ रहा है। नलों से गंदा मटमैला पानी लोग एक दिन पहले बर्तनों में पानी भर कर रख लेते हैं, फिर जब एक दिन में पानी साफ हो जाता है तो उसका उपयोग शुरू करते हैं। कमल पटेल, लट्टू पटेल ने बताया कि कि हम लोग के घरों में आरओ सप्लाई वाले नल कनेक्शन है, जिसमें पिछले पांच दिनों से मटमैला पानी आ रहा है। नपा शिकायत दर्ज कराने जाते हैं, तो वह कहते हैं कि यह मेरे द्वारा नहीं किया जा रहा है।