बताते चलें कि सीएम शिवराज सिंह चौहान ही नहीं बल्कि गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने भी कलेक्टर को इस मामले पर सख्ती से कार्रवाई के लिए कहा था।
स्कूल प्रबंधक ने बुलाई कॉन्फ्रेस
मामले को तूल पकड़ता देख गंगा-जमुना हायर सैकंडरी स्कूल के प्रबंधन इदरीस ने आनन-फानन में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस आयोजित की। इस प्रेस कॉन्फ्रेंस में इदरीस ने मीडिया को संबोधित करते हुए कहा कि स्कूल के बच्चों का परीक्षा परिणाम बहुत शानदार आया था। बच्चों को बधाई देने के लिए एक फ्लैक्स लगाया गया था। इस पर कुछ संगठनों ने आपत्ति दर्ज कराई। स्कूल यूनिफॉर्म से यदि किसी की भावनाएं आहत हुई हैं, तो वे इसके लिए क्षमा मांगते हैं। उन्होंने आगे कहा कि अब स्कूल में राष्ट्रगान जन-गण-मन ही गाया जाएगा। संस्था की छात्राओं की स्कूल यूनिफॉर्म में स्कार्फ हमेशा से ही स्वैच्छिक रखा गया था, लेकिन अब आपत्ति के बाद इसे हटाया जा रहा है। अब इसके स्थान पर छात्राएं दुपट्टा पहन सकती हैं। अन्य सभी जानकायिां वे समिति को दे देंगे।