दमोह। रेडक्रास सोसायटी जिला प्रबंधन समिति के अध्यक्ष पद के लिए शुक्रवार को कलेक्ट्रेट में काफी गहमागहमी का माहौल देखने को मिला। करीब डेढ़ घंटे तक राय शुमारी का दौर चलता रहा। आपसी रजामंदी न होने के कारण भाजपा प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य को आखिर दखल देनी पड़ी।
अध्यक्ष पद के लिए जो उम्मीदवार पद की दावेदारी से कोसों दूर था, उसे ही अध्यक्ष बनने का सौभाग्य मिल गया। गर्म माहौल में भाजपा नेता सिद्धार्थ मलैया से फोन पर हुई सदस्यों की बातचीत के बाद सभी की दावेदारी ठंड का शिकार हो गई और दबी जबान से नए उम्मीदवार का प्रबल दावेदारों ने समर्थन कर दिया।
कश्मकश का दौर
जिला प्रबंधन समिति अध्यक्ष पद के लिए कलेक्ट्रेट के सभागृह में करीब 12.30 पर सभी नवनिर्वाचित सदस्य जमा हो गए थे। बंद सभागृह में करीब डेढ़ घंटे तक रायसुमारी का दौर चलता रहा। तीन दावेदार प्रबल तौर पर अध्यक्ष बनाए जाने की उम्मीद लगाए थे। करीब आधा घंटे बाद दो दावेदार सामने आए एक दावेदार ने अपना समर्थन दूसरे को दे दिया था। आखिर नौबत मतदान होने तक पहुंच गई थी।
ये थे दावेदार
अध्यक्ष पद का चयन नवनिर्वाचित राज्य साधारण सभा के दो सदस्यों, जिला प्रतिनिधि राज्य प्रबंधन समिति के एक सदस्य व जिला प्रबंधन समिति के लिए चुने गए 10 सदस्यों द्वारा चुना जाना था। अध्यक्ष के प्रबल दावेदार के रुप में भाजपा सक्रिय नेता सतीश तिवारी व एक अन्य थे। इन दोनों के बीच रायशुमारी काम नहीं आई और मामला आगे बढ़ गया।
इन्होंने ली शपथ
कलेक्टर श्रीनिवास शर्मा, एडीएम अनिल कुमार, डिप्टी कलेक्टर नंदा कुशरे की मौजूदगी में नवनिर्वाचित अध्यक्ष वीणा यदु, उपाध्यक्ष केके परोहा, मनोज अग्रवाल, दीपक सिंह राजपूत, सतीश तिवारी, मनीष तिवारी, रमन खत्री, राकेश दुबे को शपथ दिलाई गई।