दमोह। बस से एक महिला का शव उतारने के मामले में चालक-परिचालक पर मामला दर्ज किए जाने के बाद पुलिस ने उन्हें न्यायालय में पेश किया जहां से जिला जेल भेजा गया है। गौरतलब है कि पत्रिका ने 26 अगस्त के अंक में 'बस में महिला की मौत, शव को बीच सड़क पर छोड़ गया चालकÓ शीर्षक से खबर का प्रकाशन किया था। तथा उसके बाद 27 अगस्त 'एसएनसीयू में भर्ती 5 दिन की नवजातÓ शीर्षक से खबर का प्रकाशन किया बाद में 'चालक-परिचालक ने की घोर लापरवाहीÓ शीर्षक से 28 अगस्त रविवार को खबर का प्रकाशन किया था। खबर में महिला के शव को बस से उतारे जाने के बाद प्रशासन तक घोर लापरवाही की जानकारी दी थी। जिसके बाद बस जब्त कर आरोपियों को हिरासत में लिया था। जिनका जिला अस्पताल में मुलाहिजा कराया गया। रविवार को जिला न्यायालय में पेश कर जेल भेजा गया है।