17 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

सुरक्षा के लिए महिलाओं ने उठाया ये कदम

दुर्गा वाहिनी व बजरंग दल ने सौंपा एएसपी को ज्ञापन

2 min read
Google source verification
Durga Vahini and Bajrang Dal handed over memorandum to ASP

Durga Vahini and Bajrang Dal handed over memorandum to ASP

दमोह. महिलाओं पर बढ़ रहे अत्याचारों को लेकर अपराधियों पर कड़ी कार्रवाई करने व महिलाओं को बेहतर सुरक्षा दिलाए जाने की मांग को लेकर दुर्गा वाहिनी ने एक ज्ञापन एएसपी विक्रम सिंह कुशवाहा को सौंपा। ज्ञापन में दुर्गा वाहिनी से जुड़ी सुनीता गुप्ता व शानू हजारी ने बताया कि महिलाओं पर लगातार अत्याचार हो रहे हैं। ६ फरवरी को रेलवे स्टेशन पर एक नाबालिग के साथ एक ऑटो चालक ने दुराचार किया था। इसके पूर्व भी एक नाबालिग के साथ दुराचार किए जाने की घटना सामने आई थी। पूर्व में भी लगातार घटनाएं हुईं लेकिन अपराधी घटना के बाद खुले आम जमानत लेकर घूमते दिखाई देते हैं। इसलिए आपराधियों पर कड़ी से कड़ी कार्रवाई की जाए। जिससे अपराध करने वाला व्यक्ति अपराध करने से पीछे हटने लगे। छात्राओं ने बताया कि कॉलेज आते-जाते समय भी छेडख़ानी का सामना करना पड़ता है। जिससे वह लज्जित होती हैं। संगठन से जुड़ी नीता शर्मा, आरती पटैल, प्रभा, सरस्वती, नंदिनी राय, नीतू राय, रोशनी, साक्षी ने बताया कि शहर के मुख्य मार्गों के साथ पार्कों में व कोचिंग सेंटर के समीप असमाजिक तत्वों का जमघट लगा रहता है, जो छात्राओं पर फब्तियां कसने से बाज नहीं आता। उन्होंने कॉलेज लगने व छुट्टि होने के समय पुलिस से गश्त कराने की अपील की।
मामले में एएसपी विक्रम सिंह कुशवाहा ने कहा कि वह हर संभव मदद के लिए तैयार हैं। उन्होंने डायल-१०० सहित अन्य आवश्यक नंबर बताए। कहा कि किसी भी तरह की परेशानी होने पर कोई भी छात्रा सीधे फोन पर जानकारी दे सकती है। किसी भी तरह की परेशानी पर फोन आते ही पुलिस तत्काल मौके पर पहुंचेगी।
बजरंग दल ने भी सौंपा ज्ञापन
इसी तरह के मामले को लेकर बजरंग दल के संगठन मंत्री सूर्यकांत द्विवेदी ने भी अन्य सदस्यों के साथ एएसपी को एक ज्ञापन सौंपा। जिसमें उन्होंने महिलाओं के सुरक्षा की मांग की।