23 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

मौसम का असर: स्वास्थ्य संबंधी दिक्कतें बढ़ीं

दिन में गर्मी तो रात में ठंड का एहसास, अस्पताल में भी बढ़ी भीड़ दमोह. जिले में मौसम के बदलते मिजाज का असर लोगों के स्वास्थ्य पर पड़ रहा है। सुबह और शाम के समय हल्की ठंडक महसूस की जा रही है, जबकि दोपहर में तेज धूप और गर्मी का अहसास हो रहा है। इस […]

less than 1 minute read
Google source verification

दमोह

image

Hamid Khan

Feb 15, 2025

मौसम का असर: स्वास्थ्य संबंधी दिक्कतें बढ़ीं

मौसम का असर: स्वास्थ्य संबंधी दिक्कतें बढ़ीं

दिन में गर्मी तो रात में ठंड का एहसास, अस्पताल में भी बढ़ी भीड़

दमोह. जिले में मौसम के बदलते मिजाज का असर लोगों के स्वास्थ्य पर पड़ रहा है। सुबह और शाम के समय हल्की ठंडक महसूस की जा रही है, जबकि दोपहर में तेज धूप और गर्मी का अहसास हो रहा है। इस तरह के उतार-चढ़ाव वाले मौसम का सबसे अधिक असर बच्चों, बुजुर्गों और पहले से बीमार लोगों पर पड़ रहा है।

जिले में तापमान में लगातार उतार-चढ़ाव देखा जा रहा है। सुबह और रात को ठंड होने से लोग गर्म कपड़े पहनते हैं, लेकिन दिन में तेज धूप और गर्मी होने से लोग गर्मी से परेशान हो जाते हैं। इस वजह से सर्दी-खांसी, गले में खराश, बुखार, एलर्जी और वायरल संक्रमण जैसी बीमारियां बढ़ रही हैं।

बदलते मौसम का सबसे अधिक प्रभाव बच्चों और बुजुर्गों पर पड़ रहा है। डॉक्टर्स के अनुसार छोटे बच्चों की रोग प्रतिरोधक क्षमता कम होने के कारण वे जल्दी बीमार पड़ जाते हैं। वहीं, बुजुर्गों को सांस की समस्याएं जोड़ों का दर्द और ब्लड प्रेशर की दिक्कत बढ़ रही है।

दमोह के सरकारी और निजी अस्पतालों में पिछले कुछ दिनों से सर्दी-खांसी, बुखार और वायरल संक्रमण के मरीजों की संख्या बढ़ी है। डॉक्टरों का कहना है कि मौसम में हो रहे इस बदलाव को हल्के में नहीं लेना चाहिए और लक्षण महसूस होते ही तुरंत चिकित्सीय सलाह लेनी चाहिए।