
MP News :मध्य प्रदेश के दमोह में एक कुख्यात अपराधी और पुलिस के बीच हुई मुठभेड़ के दौरान चौकी प्रभारी को गोली लग गई है। बदमाश ने फायरिंग की है, जिससे चौकी प्रभारी घायल हुए हैं। हालांकि, जवाबी फायरिंग में बदमाश भी घायल हुआ है। फिलहाल, पुलिस ने दोनों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया है।
बताया जा रहा है कि पुलिस टीम कुख्यात अपराधी कासिम कुरैशी को पकड़ने के लिए गई थी। इस दौरान मुठभेड़ हो गई। कुख्यात बदमाश ने फायरिंग कर दी। इसी में से एक गोली जबलपुर नाका चौकी प्रभारी आनंद अहिरवार के हाथ में जा लगी। वहीं, पुलिस ने भी जवाबी फायरिंग में कुख्यात बदमाश कासिम कुरैशी को घायल किया है। उसे भी पैर में गोली लगी है।
पुलिस ने बदमाश को पकड़कर जिला अस्पताल में भर्ती कराया है। वहीं चौकी प्रभारी आनंद अहिरवार को भी घायल अवस्था में जिला अस्पताल लाए गए हैं। यहां दोनों का इलाज चल रहा है। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस के आलाधिकारी जिला अस्पताल पहुंचे। घायल चौकी प्रभारी का हालचाल जाना और समुचित इलाज के निर्देश दिए है।
Published on:
20 Mar 2025 12:02 pm
बड़ी खबरें
View Allदमोह
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
