Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

फेसबुक लाइव से जुड़े किसान बोले, साहब गांव में पानी और बिजली की है भारी समस्या, कैसे करें खेती

-कलेक्टर ने किसानों की सुनी समस्याएं, डीएपी की कमी न होना बताया

2 min read
Google source verification

दमोह

image

Aakash Tiwari

Nov 19, 2024


दमोह. वर्तमान में किसानों को खाद न मिलने की परेशानी है। डीएपी पाने के लिए किसान कतार में खड़े हो रहे हैं। किसानों को अन्य प्रकार की भी समस्याएं भी सता रही हैं। कलेक्टर सुधीर कुमार कोचर ने इसी संबंध में बुधवार को किसानों से फेसबुक लाइव के जरिए बात की। हालांकि एक घंटे के इस कार्यक्रम में फेसबुक से ८३ लोग जुड़ पाए। इनमें से कुछ ने अपनी परेशानी अपने कॉमेंट के जरिए दर्ज कराई। फेसबुक लाइव में जवाब देने के लिए कृषि अधिकारी व वैज्ञानिक भी मौजूद थे। सवालों के लिए किसानों का चुनाव पहले ही कर लिया गया था। जो सवाल पूछने के लिए ऑन लाइन जुड़े थे
फसलों में होने वाली बीमारियों और फसलों की उर्बरक क्षमता को बढ़ाने जैसे सवाल सामने आएं, जिनका जवाब कृषि वैज्ञानिकों ने दिया। लाइव के दौरान कुछ किसानों ने अपनी-अपनी समस्याएं बताईं।
-पानी और किसान सम्मान निधि से जुड़ी अधिकांश समस्याएं
फेसबुक लाइव में जुड़े सतेंद्र सिंह ने गांव में बिजली नहीं होने की बात कही। साथ ही कहा कि बोवनी नहीं कर पा रहे हैं। जागेश्वर रजक ने कलेक्टर से पूछज्ञ कि किसानों को बिजली कितने घंटे दी जाती है, क्योंकि गांव में बहुत कम समय के लिए बिजली मिल रही है। नवनीत सिंघई ने पोस्ट किया कि वह तेंदूखेड़ा तहसील के समनापुर गांव के किसान हैं। उन्हें किसान सम्मान निधि योजना का लाभ नहीं मिला है। भरत पटेल ने सीतानगर सिचाई परियोजना पर सवाल उठाए और कहा कि इसका लाभ किसानों को कब मिलेगा।
-किसान ने पूछा, सरकारी तालाब का ले सकते हैं पानी
फेसबुक लाइव में जुड़े उमरी गांव के किसान ने अपनी समस्या बताई कि गांव में पानी की कमी है। किसान खेती नहीं कर पा रहे हैं। पास में एक शासकीय तालाब है, तो क्या इसका पानी सिचाई के लिए कर सकते हैं। इस पर कलेक्टर कोचर ने इस सुझाव पर जल्द चर्चा करके जानकारी दी जाएगी। रूपेश राय ने बताया कि वह कैंचुआ खाद में डिप्लोमा कर चुके हैं। जैविक खेती के लिए लोन की सुविधा है। इस पर कलेक्टर ने उन्हें कार्यालय बुलाया है। कलेक्टर ने अंत में किसानों से नरवाई न जलाने की अपील की। सोयाबीन का उपार्जन शुरू होना बताया। साथ ही कहा कि खाद की कमी नहीं है। डीएपी भी पर्याप्त मात्रा में आ रही है।