
गणपति बप्पा मोरया, बड़े तला में लोरिया
दमोह. श्रीगणेश प्रतिमा का विसर्जन समारोह, नदी, जंगली नालों, तालाबों में किया गया। वहीं सुनार नदी के तट पर हटा नगर में कुंड बनाए गए। इसी तरह शहर की विजय नगर कॉलोनी में भी कुंडो में श्रीगणेश प्रतिमाओं का विसर्जन किया गया। शहर के फुटेरा तालाब पर दोपहर से विसर्जन शुरू हुआ जो देर रात तक चलता रहा। शाम 7 बजे से घंटाघर से चल समारोह आयोजित किया गया।
दमोह में बड़ी गणेश प्रतिमाओं का चल समारोह शुरू हुआ, जिसमें अखाड़े भी शामिल थे। इस दौरान श्रेष्ठ प्रतिमा, श्रेष्ठ झांकी, श्रेष्ठ साज सज्जा के तहत पुरस्कार दिए गए। चल समारोह धीरे-धीरे आगे बढ़ता जा रहा था, जिन्हें नंबर देकर घंटाघर से निकाला जा रहा था। इस दौरान एक समिति को 10 से 15 मिनट का समय अपनी कला का प्रदर्शन करने के लिए दिया जा रहा था, डीजे, बैंड बाजों के साथ गणपति बप्पा मोरिया, बड़े तला में लोरिया के नारे भी गुंजायमान हो रहा था। शहर में विजय नगर कॉलोनी में गणेश विसर्जन के लिए कुंड बनाए गए थे, जिसमें सभी परिवारों ने गणेश प्रतिमाओं का विसर्जन किया। इसी तरह टाइम्स स्कूल में नर्सरी के बच्चों ने स्कूल परिसर में ही कुंड में विर्सजन किया।
इन गांवों में हुआ विसर्जन
खड़ेरी, मगरोन, पटेरा, पथरिया, जबेरा, फतेहपुर, रनेह, बांदकपुर, केरबना, बांसातारखेड़ा, तारादेही, तेजगढ़, बम्हौरी माला सहित ग्रामीण क्षेत्रों में देर रात्रि तक विसर्जन समारोह चलता रहा।
Published on:
13 Sept 2019 06:50 pm
बड़ी खबरें
View Allदमोह
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
