20 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

सरकारी डॉक्टर ने दहेज में मांगी 16 लाख की कार, बीवी गिरफ्तारी वारंट ले आई

उत्तरप्रदेश की कोर्ट से गिरफ्तारी वारंट लेकर एसपी ऑफिस पहुंची पत्नी...

2 min read
Google source verification
damoh.jpg

दमोह. दहेज के लालची एक सरकारी डॉक्टर ने दहेज में 16 लाख रुपए की लग्जरी कार की डिमांड की लेकिन जब दहेज में कार नहीं मिली तो बीवी को घर से निकाल दिया। ये आरोप पति का गिरफ्तारी वारंट लेकर एसपी के पास पहुंची महिला ने लगाए हैं। मामला दमोह का है जहां यूपी की रहने वाली महिला कोर्ट का आदेश लेकर कार्रवाई की मांग करते हुए एसपी ऑफिस पहुंची थी।

दहेज में मांगी 16 लाख की लग्जरी कार
पति की गिरफ्तारी का वारंट लेकर एसपी की पास पहुंची पत्नी ने बताया कि वो उत्तर प्रदेश के झांसी जिले की रहने वाली है और उसकी शादी साल 2020 में दमोह के रहने वाले महबूब खान से हुई थी। महबूब खान सरकारी डॉक्टर है और जिला अस्पताल में पदस्थ है। पत्नी के मुताबिक शादी के बाद से ही पति महबूब उसे दहेज में 16 लाख की लग्जरी कार न मिलने के कारण प्रताड़ित करता था और जब वो पांच महीने की गर्भवती हुई तो पति ने घर से निकाल दिया। घर से निकाले जाने के बाद वो झांसी में अपने मायके पहुंची और झांसी में पति के खिलाफ केस दर्ज कराया।

यह भी पढ़ें- बेटी की हत्या की सजा काट रहे पिता-भाई, 20 साल बाद आ गई सामने


कोर्ट ने जारी किया है गिरफ्तारी वारंट
बेटी के साथ आई डॉक्टर की सास ने बताया कि दामाद ने बेटी को पांच महीने की गर्भवती होने पर घर से भगा दिया था। उसके बाद यह भी नहीं पता किया कि लड़का हुआ या लड़की। झांसी में दामाद के खिलाफ मामला दर्ज कराया था। दामाद एक भी पेशी पर नहीं पहुंचा। तो कोर्ट ने गिरफ्तारी वारंट जारी किया है जिसे लेकर वो दमोह पुलिस के पास पहुंचे हैं।

यह भी पढ़ें- प्रेग्नेंट होने पर आरोपी ने नाबालिग को खिलाईं गर्भपात की दवा, बिगड़ी तबीयत तो सामने आया सच


डॉक्टर पर दूसरी महिला से संबंध का आरोप
पति की गिरफ्तारी का वारंट लेकर पहुंची पत्नी ने इस दौरान ये भी आरोप लगाया है कि पति डॉ. महबूब खान का किसी दूसरी लड़की से अफेयर चल रहा है। शादी में कार सहित घर गृहस्थी का पूरा सामान देने के साथ ही बड़ी धूमधाम से घर वालों ने शादी की थी लेकिन इसके बाद भी दहेज लोभी डॉक्टर पति का मन नहीं भरा वो उसे साथ रखने के लिए तैयार नहीं है।

देखें वीडियो- जमीन के लिए आसमान में जा बैठे मां-बेटा