20 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

पेड़ पर रखा हथगोला गिरकर फटा, दो महिलाएं हुईं घायल

कैथोरा गांव का मामला

less than 1 minute read
Google source verification
Husband dies in road accident, wife injured

Husband dies in road accident, wife injured

दमोह/ बटियागढ़. जिले के बटियागढ़ थानांतर्गत कैथोरा गांव में सोमवार की दोपहर एक पेड़ पर रखा हथगोला गिरने से पेड़ के नीचे बैठीं दो महिलाएं गंभीर रूप से घायल हो गईं। घटना के तत्काल बाद घायल महिलाओं को बटियागढ़ के स्वास्थ्य केंद्र लाया गया और प्राथमिक उपचार के बाद दोनों को जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया।
घटना के संबंध में बताया गया है कि कैथोरा गांव निवासी महिलाएं सयारानी पति गुलाब रैकवार, श्रंगार रानी पति हुकुम आदिवासी तेंदूपत्ता तोडऩे के लिए गईं हुईं थीं। रास्ते में थक हारकर वह धूप से बचने के लिए कैथा के पेड़ के नीचे बैठ गईं। इसी दौरान अचानक पेड़ पर किसी अज्ञात के द्वारा रखा गया हथगोला गिरा और फट गया जिससे इन्हें गंभीर चोटें आईं हैं। मामले में स्थानीय लोगों द्वारा आरोप लगाया गया है कि घटना के बाद मौके पर पुलिस विलंब से पहुंची थी। थाना प्रभारी दशरथ दुबे का कहना है कि मामले की जांच की जा रही है, इसके बाद ही यह बताया जा सकेगा की मौके पर हथगोला कैसे पहुंचा था।