20 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

25 साल से सिर्फ बेलपत्री खाकर जीवित है हनुमान भक्त संतोष

अन्न छोड़ने से मिली त्यागी महाराज की उपाधि

2 min read
Google source verification

दमोह

image

Atul Sharma

Mar 22, 2023

25 साल से सिर्फ बेलपत्री खाकर जीवित है हनुमान भक्त संतोष

हनुमान भक्त संतोष

दमोह. जिले के लुहर्रा ग्राम में रहने वाला 45 वर्षीय संतोष पिता बलिराम उपाध्याय ने पिछले 25 सालों से अन्न का एक दाना भी नहीं खाया है, सिर्फ कुछ बेलपत्र के पत्ते खाकर ही वह जीवित है। अन्न छोड़कर केवल बेलपत्र पर ही जीवित होने का दावा कर रहे हैं। पूर्ण रूप से स्वस्थ संतोष को देखकर गांव के लोग इसे दैविक चमत्कार मानते हैं और उन्होंने इन्हें त्यागी महाराज की उपाधि दे दी है।
पत्रिका को संतोष ऊर्फ त्यागी महाराज ने बताया कि वह गांव के हनुमान मंदिर में ही रहते हैं और मंदिर में भगवान शिव को जो बेलपत्र अर्पित करता हूंं, उनमें से ही कुछ पत्तों को आहार के रूप में लेता हूं। कुछ बेलपत्र खाने के बाद मेरी भूख मिट जाती है। दिन का पूरा समय हनुमान जी की भक्ति और मंदिर के ही कामकाज में निकल जाता है। उन्होंने कहा कि इतने सालों से अन्न का सेवन नहीं किया है, लेकिन मुझे कभी भी किसी प्रकार की शारीरिक कमजोरी महसूस नहीं हुई है।
शख्स की दिनचर्या और डाइट को लेकर जब गांव के प्रमुखों से बात की तो उन्होंने बताया कि त्यागी महाराज को सिर्फ बेलपत्र पर ही जीवित हैं। ग्राम पंचायत सरपंच महेश उपाध्याय व गांव के सरकारी स्कूल के प्रधानाध्यापक कम्मू प्रसाद ने बताया कि संतोष ने किशोर अवस्था से ही बेलपत्र का सेवन शुरू कर दिया था और अन्न का त्याग कर दिया था। इसी वजह से सभी इन्हें त्यागी महाराज कहने लगे हैं। वह इसी गांव के रहने वाले हैं, लेकिन सालों पहले इन्होंने गृहस्थ जीवन त्याग दिया था और तब से गांव के हनुमान मंदिर में ही रहते हैं। बहरहाल संतोष उपाध्याय उर्फ त्यागी महाराज की भोजनचर्या दूर - दूर तक चर्चाओं में आ चुकी है। लोग उनसे मिलने हनुमान मंदिर पहुंच रहे हैं।
चिकित्सीय विशेषज्ञ हैरान
मात्र कुछ बेलपत्र जीवित रहने के लिए संतुलित आहार हो सकता है, इस सवाल पर गंभीर चिकित्सा विशेषज्ञ एमडी डॉ. विक्रांत चौहान का कहना है कि संतोष का सालों से आहार के रूप में सिर्फ कुछ बेलपत्र लिया जाना हैरान करने वाला है। बगैर भोजन के व्यक्ति अधिकतम एक माह ही जीवित रह सकता है। डॉ. चौहान ने कहा कि बेलपत्र एक औषधि के रूप में होती है, लेकिन मानव शरीर के लिए संतुलित आहार का कार्य कर रही है यह रिसर्च योग्य है। उन्होंने बताया कि बेलपत्र में विटामिन ए, विटामिन बी, प्रोटीन, आयरन, कैल्शियम होता है।