फिर से बनेगा वहीं मंदिर
भारी बारिश के कारण भले ही मंदिर गिर गया, लेकिन इस घटना से श्रद्धालुओं की आस्था और बढ़ गई है, उन्होंने तय कर लिया है कि बारिश का पानी कम होने के बाद फिर से वहीं मंदिर बनाएंगे।
कहा जाता है कि कलयुग में हनुमानजी ही एक ऐसे देवता हैं जो आज भी सशरीर पृथ्वी पर मौजूद हैं, बजरंगबली हनुमान श्री राम के भक्त हैं, वहीं हनुमानजी की पूरी दुनिया भक्त है। कलयुग में हनुमानजी की पूजा अर्चना करना काफी फलदायी माना जाता है। ऐसे में भारी बारिश के दौरान हुआ ये चमत्कार देखकर श्रद्धालुओं की आस्था और भी बढ़ गई है।