
Hanuman Temple
दमोह। अगर आपके शरीर की किसी हड्डी में फैक्चर हो गया है तो अब आपको परेशान होने की जरूरत नहीं है। शरीर में किसी भी प्रकार के फ्रैक्चर होने पर आप शहर के कुम्हारी से 12 किमी दूर कटनी दमोह रोड के पास स्थित मोहास में हनुमान मंदिर जा सकते है। कहा जाता है कि इस मंदिर में आने से लोगों पर हनुपान जी की कृपा हो जाती है और टूटी हुई हड्डियां ठीक हो जाती हैं। इस मंदिर में लोग दूर-दूर से दवा लेने के लिए आते हैं। हर मंगलवार को यहां पर लोगों की भीड़ लगती है। यहां के हनुमान जी को 'आर्थोपेडिक स्पेशलिस्ट हनुमान जी' भी कहा जाता है।
दी जाती है जड़ से बनी औषधी
इस मंदिर में 75 साल के पंडा सरमन पटेल रहते हैं। वे मंदिर में आए सभी मरीजों को दवाई देने का काम करते हैं। बताया जाता है कि वे यहां पर बीते 40 साल से काम कर रहे हैं। इस मंदिर में पहुंचने के बाद सभी भक्तों को आंखें बंद करने के कहा जाता है। जब सभी भक्त अपनी आंखों को बंद कर लेते हैं तब सभी पीड़ितों को दवा खिला दी जाती है। यहां पर पीड़तों को पत्तियों और जड़ से बनी औषधी दी जाती है। इसे खूब चबाकर खाने से शरीर के फैक्चर दूर हो जाते हैं।
आशीर्वाद से जुड़ती हैं हड्डियां
पीड़ितों को दवा देने और हनुमान जी के दर्शन करने के बाद घर भेज दिया जाता है। इस मंदिर में रोज पीड़ितों को औषधी दी जाती है। मंगलवार यहा का विशेष दिन होता है। पीड़ितों को दवा देने के बदले में उनसे किसी भी प्रकार की राशि नहीं ली जाती है। ये दवा बिल्कुल मुफ्त में दी जाती है। भक्त दिशा ने बताया कि कुछ दिनों पहले उनकी पैर फ्रैक्चर हो गया था। बिना किसी डॉक्टरी इलाज के हनुमान जी के आशीर्वाद से उनका पैर ठीक हो गया। अब वे यहां पर बार-बार आती हैं।
Published on:
20 Dec 2017 03:46 pm
बड़ी खबरें
View Allदमोह
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
