Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

गौहत्या के विरोध में हिंदू संगठनों उग्र प्रदर्शन, बाजार बंद, जानें पूरा मामला

protest against cow slaughter: मध्य प्रदेश के दमोह में हिंदू संगठन ने गौहत्या की घटना का वीडियो वायरल के बाद उग्र प्रदर्शन किया। इस कारण शुक्रवार को बाजार बंद रखने ऐलान किया गया।

less than 1 minute read
Google source verification

दमोह

image

Akash Dewani

Mar 07, 2025

Hindu organizations fierce protest against cow slaughter in damoh mp

protest against cow slaughter: मध्य प्रदेश के दमोह में शुक्रवार को गौहत्या के मामले को लेकर तनाव देखने को मिल रहा है। गौहत्या की घटना के बाद हिंदू संगठनों और गोसेवकों में भारी आक्रोश देखने को मिल रहा है। कसाई मंडी में गोवध किए जाने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ जिसके बाद विरोध तेज हो गया। आक्रोशित लोगों ने शुक्रवार को दमोह बंद का आह्वान किया, जिसके चलते मुख्य बाजार पूरी तरह से बंद है।

यह भी पढ़े- ग्वालियर किला निजी हाथों में सौंपने शहरवासियों ने किया विरोध, बोले- दिल्ली तक जाएंगे

सड़कों पर उतरा हिंदू संगठन

सैकड़ों की संख्या में गो सेवक और हिंदू संगठन के कार्यकर्ता सड़कों पर उतर आए और शासन, प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी की। प्रदर्शनकारी घंटाघर चौराहे पर एकत्र होकर दोषियों की जल्द गिरफ्तारी की मांग कर रहे हैं। स्थिति को देखते हुए पुलिस बल भारी संख्या में तैनात किया गया है। घटना के बाद भी पुलिस अब तक गौवध करने वालों को पकड़ नहीं पाई है, जिससे लोगों का गुस्सा और बढ़ गया है। मौके पर शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए एसडीएम सहित अन्य प्रशासनिक अधिकारी मौजूद हैं।

प्रशासन प्रदर्शनकारियों को समझाने का प्रयास कर रहा है, लेकिन लोगों का आक्रोश कम नहीं हो रहा। प्रदर्शनकारियों का कहना है कि यदि जल्द से जल्द आरोपियों को गिरफ्तार नहीं किया गया, तो विरोध और उग्र होगा। फिलहाल शहर में तनावपूर्ण स्थिति बनी हुई है।