7 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

पीडि़त पत्नी ने तलाक लेने कहा तो पति ने दी वीडियो वायरल करने की धमकी, जानिए फिर क्या हुआ

पत्नी पर किया हमला, गंभीर हालत में कराया भर्ती

less than 1 minute read
Google source verification
 If the victim's wife asked for divorce, the husband threatened to make the video viral, know what happened then

If the victim's wife asked for divorce, the husband threatened to make the video viral, know what happened then

दमोह. कोतवाली थानांतर्गत एक महिला के साथ उसके पति ने शराब के नशे में जमकर मारपीट कर दी। जिसे गंभीर हालत में जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। पीडि़त महिला मनोरमा पति आकाश अहिरवार (२५) निवासी कछयाना मोहल्ला ने बताया कि उसके पति आकाश ने उसके साथ धुरेड़ी के दिन लोहे के तबे से सिर पर वार किए। जिससे उसे गंभीर चोटें आईं। मारपीट के बाद उसे एक निजी अस्पताल में भर्ती कराते हुए इलाज कराते रहे। जिसकी मायका पक्ष में बात भी नहीं कराई। लेकिन बाद में उसके मायका कटनी से मां की जानकारी देने के बाद वहां से उसकी मां ललिता दमोह पहुंची। जिसे बाद में सारी जानकारी लगने पर आरोपी पति के खिलाफ दहेज प्रताडऩा तथा मारपीट का मामला दर्ज किया गया। पीडि़त मनोरमा का कहना है कि उसके साथ मारपीट कि अगर उसने ऐसा किया तो वह उसका वीडियो वायरल कर देगा। महिला ने बताया कि उसे नहीं मालूम है कि पति ने उसका कौन सा वीडियो बनाया है। इसके अलावा जब वह निजी अस्पताल में इलाजरत थी तो उसकी गर्दन दबाकर उसकी हत्या करने का प्रयास भी पति कर चुका है। जहां से लोगों ने पकड़कर बाहर निकाला था। घायल ***** को देखने आए उसके भाई के साथ भी आरोपी आकाश पर मारपीट करने का आरोप लगाया है। हालांकि आरोपी पति के खिलाफ पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।