23 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

बफर में माफियों का अवैध कब्जा, बीते छह-सात वर्ष से कर रहे कृषि

बफर में माफियों का अवैध कब्जा, बीते छह-सात वर्ष से कर रहे कृषि

2 min read
Google source verification
Illegal possession of mafis in buffer, agriculture doing for last six-

Illegal possession of mafis in buffer, agriculture doing for last six-

मडिय़ादो. पन्ना टाइगर रिजर्व के मडिय़ादो बफर में वनभूमि को अतिक्रमण मुक्त कराने में वन विभाग निरंतर कार्रवाई कर रहा है। लेकिन बीते कई वर्षों से वन भूमि पर लगभग 25 हैक्टेयर पर एक दबंग का कब्जा है।
जिसे अधिकारियों की जानकारी में होने के बावजूद वन अमला कब्जा मुक्त करने हिम्मत नहीं जुटा पा रहा है। वहीं राजस्व भूमि पर भी इतनी ही भूमि पर भी अवैध कब्जा है। जिस पर भी कार्रवाई तो दूर जांच तक करने की राजस्व अमले ने हिम्मत नहीं जुटाई ।
दमोह और छतरपुर जिले की सीमा पर एक व्यक्ति बीते छह सात वर्ष से लगभग 50 हैक्टेयर भूमि पर अवैध तरीके से कब्जा कर कृषि कार्य कर रहा है। मामला ग्राम हटा तहसील के कारीबरा गांव का है। यहां गांव के समीप ही बीते छह सात वर्ष पहले जंगल का व्यापक पैमाने पर उजाड़ कर जंगल में खेत तैयार कर अब उस पर कृषि कार्य किया जा रहा है।
जानकारी के अनुसार लगभग 40 वर्ष पूर्व में घोघरा ग्राम पंचायत के कारीबरा गांव के समीप वृजपानी गांव हुआ करता था। उस वक्त डाकूओं का आंतक होने के कारण यह गांव वीरान हो गया था। यहां के लोग गांव को छोड़कर अन्य सुरक्षित स्थानों पर बस गए थे। इन लोगों की यहां आबादी में भूमि भी थी।
कथित व्यक्ति के द्वारा उक्त लोगों से संपर्क कर ब्रजपानी हार में भूमि को ठेके से ले लिया और उसी की आड़ में वहां पड़ी कई हैक्टेयर भूमि जिसमें राजस्व और फारेस्ट की शामिल है उस पर मालकाना हक जमा लिया। यहां के ग्रामीणों की माने तो जिस के द्वारा कब्जा जमाया गया।
उसने बहुत बड़ा हिस्सा पत्थरों की बाउंड्री से घेर कर सुरक्षित कर लिया है। हालात ऐसे हो गए हंै कि पालतू मवेशियों को भी अब जंगल में प्रवेश करने में दिक्कत का सामना करना पड़
रहा है।