22 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

दमोह में 10 बजे मिलते है सरकारी कार्यालय बंद, ये है आदेश

दमोह में 10 बजे मिलते है सरकारी कार्यालय बंद, ये है आदेश यहां नहीं चलते आदेश: आधे कार्यालयों में ताले, जो कार्यालय खुल उनमें अधिकारी, कर्मचारी गायब - कुछ जगह भृत्य मिले सफाई करते, कुर्सियां पड़ी थी खाली - सामान्य प्रशासन विभाग ने दिए थे सुबह 10 बजे कार्यालय पहुंचने के निर्देश

2 min read
Google source verification

दमोह

image

Samved Jain

Jul 02, 2024

damoh

damoh

दमोह. आमजन की सुविधा को ध्यान में लेकर सामान्य प्रशासन विभाग द्वारा निर्देश जारी किए गए है । जिसमें सभी शासकीय कार्यालय सुबह 10 बजे से शाम 6 बजे रहेंगे। आदेश का पालन होने लगा है, लेकिन तेंदूखेड़ा के हाल ऐसे है, जैसे यहां कोई आदेश मान्य ही नहीं होते हो। पत्रिका ने जब पड़ताल की तो कुछ कार्यालय 10.30 तक खुले ही नहीं थे, जो अधिकारी, कर्मचारी अधिकांश में नदारद ही मिले। अब मामले में अधिकारी कार्रवाई की बात कर रहे हैं।

मंगलवार को नगर का साप्ताहिक बाजार भी रहता है जिसके चलते काफी संख्या में लोग अपनी समस्याओं को लेकर अलग-अलग विभागों में पहुंचते हैं, लेकिन जब समय पर अधिकारी ही नहीं आएंगे तो उनकी समस्या का निराकरण कैसे हो पाएगा। मंगलवार को आलम यह था कि आधे विभागों में जहां 10 बजकर 15 के बाद बजे ताले लटके हुए थे तो कुछ में सिर्फ भूत्य पहुंचे थे और वह ऑफिस खोलने की रस्म अदा करते दिखाई दिए।

- कार्यालय में नहीं थे अधिकारी

सुबह 10:15 से 10: 40 तक जब नगर के कुछ कार्यालयों में जाकर देखा तो एक भी कार्यालय में अधिकारी कर्मचारी मौजूद नहीं था। कुछ कार्यालय में भृत्य मौजूद रहे। सबसे पहले सिंचाई विभाग के कार्यालय में जाकर देखा तो कार्यालय खुला था, लेकिन अधिकारी मौजूद नहीं थे। इसी तरह लोक स्वास्थ्य यांत्रिकीय सेवा , लोक निर्माण विभाग, महिला बाल विकास, वन विभाग, जनपद पंचायत में भी हालात थे। वहीं कुछ कार्यालयों में तो ताले भी नहीं खुले थे, जिनमें ग्रामीण यांत्रिकी सेवा, मृदा परीक्षण प्रयोगशाला के ताले नहीं खुले थे।

- सिर्फ पांच दिन कार्यालय, उसमें भी नहीं मिलते अधिकारी
शासन के निर्देश के तहत सप्ताह में पांच दिन ही कार्यालयों में काम किया जा रहा है। हर शनिवार का अवकाश भी रहता है। इस कारण से जहां कार्यालयों के काम प्रभावित हो रहे है तो लोगों को भी अपने काम के लिए परेशान होना पड़ रहा है। ऐसे में सामान्य प्रशासन विभाग ने इस संबंध में आदेश जारी कर ऑफिसों के समय में दो घंटे का इजाफा कर दिया था। सामान्य प्रशासन विभाग द्वारा सुबह 10 बजे से शाम 6 बजे तक ऑफिस खोलने के निर्देश दिए गए है, लेकिन सुबह 10 .15 और 10.30 तक भी कई कार्यालय नहीं खुल रहे हैं। लोगों के अनुसार पांच दिन तो कार्यालय खुलते हैं, लेकिन उसमें भी अधिकारी नहीं मिलते हैं। जिससे परेशानी होती है।

- वर्शन
कलेक्टर ने कल ही सभी विभागों के लिए आदेश जारी किया है। अगर समय पर कोई भी कार्यालय नहीं खुल रहे हैं और अधिकारी कर्मचारी नहीं पहुंच रहे हैं कल से ही सभी विभागों का निरीक्षण किया जाएगा और अगर कोई अधिकारी कर्मचारी अपने कार्यालय में नहीं मिलता है तो कार्रवाई की जाएगी।
अविनाश रावत, एसडीएम तेंदूखेड़ा