
बसपा विधायक रामबाई के डांस वीडियो पर की थी अभद्र टिप्पणी, अब नगर परिषद अध्यक्ष के भतीजे पर केस दर्ज
मध्य प्रदेश के दमोह जिले के अंतर्गत आने वाली पथरिया विधानसभा की महिला विधायक द्वारा झांसी में किए गए डांस के वीडियो को लेकर सोशल मीडिया पर अभद्र टिप्पणी करना एक नेता के भतीजे के लिए मुसीबत बन गया है। सोशल मीडिया पर अभद्र भाषा का प्रयोग करते हुए नेता के भतीजे ने बसपा की महिला विधायक के डांस को लेकर अभद्र भाषा का प्रयोग करते हुए टिप्पणी की थी। इस मामले में अब पुलिस द्वारा नेता के भतीजे के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है।
जानकारी के अनुसार, पथरिया विधानसभा से बसपा की महिला विधायक रामबाई के डांस को लेकर पोस्ट की गई थी। बताया जा रहा है कि, विधायक रामबाई द्वारा ये डांस अपनी बुआ और फूफा जी की शादी की 50वीं वर्षगांठ पर आयोजित कार्यक्रम के दौरान किया था, जिसे लोगों द्वारा सोशल मीडिया पर पोस्ट किया गया। इसी पोस्ट पर पथरिया नगर परिषद अध्यक्ष के भतीजे द्वारा अभद्र टिप्पणी की गई थी। फिलहाल, अध्यक्ष के भीतजे के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर ली गई है। बताया जा रहा है कि, आरोपी नगर परिषद अध्यक्ष सुंदर लाल विश्वकर्मा का भतीजा आशीष विश्वकर्मा है।
अपने अंदाज को लेकर चर्चा में रहती हैं रामबाई
आपको बता दें कि, पथरिया से बसपा की विधायक रामबाई सिंह अपने अंदाज और बयानों को लेकर हमेशा चर्चा में बनी रहती हैं। फिलहाल, नगर परिषद अध्यक्ष सुंदर लाल विश्वकर्मा का भतीजा आशीष विश्वकर्मा द्वारा अभद्र भाषा के पोस्ट मामले में एक बार फिर रामबाई सिंह को लेकर चर्चाएं हो रही हैं। मामले में पथरिया थाना प्रभारी रजनी शुक्ला ने कहा कि, पुलिस ने अपराध कायम कर लिया है। मामले की जांच के बाद कार्रवाई की जाएगी।
अजब गजब : यहां बकरे दे रहे दूध, यकीन नहीं हो रहा तो खुद देखें वीडियो
Published on:
17 Dec 2022 08:11 pm
बड़ी खबरें
View Allदमोह
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
