
डबल मीनिंग बुंदेली सॉग के लिए फेमस है यह कलाकार,इस सीट से लड़ रहे चुनाव
दमोह. लोकसभा चुनाव 2019 में फिल्म स्टार्स को तो इस बार अनेक सीट पर पार्टियों ने अपना प्रत्याशी बनाया है, लेकिन एक प्रत्याशी ऐसा भी जो अपने डबल मीनिंग बुंदेली सॉग के कारण फेमस है। बसपा की टिकट पर मध्य प्रदेश की दमोह लोकसभा सीट से इस बुंदेली गायक ने पर्चा भी दाखिल कर दिया है। बुंदेली गायक के चुनाव मैदान में आते ही यहां का चुनाव भी रोचक हो गया है। इधर सोशल मीडिया पर बुंदेली गायक के प्रचार करने के तरीकों पर भी कॉमेंट्स आने लगे है।
दमोह से बसपा की टिकट पर उम्मीदवार है जित्तू खरे बादल
जित्तू खरे उर्फ बादल। यह नाम बुंदेलखंड में काफी चर्चित है। ग्रामीण क्षेत्रों में तो जित्तू के गानों की काफी डिमांड रहती है। वहीं शहर में इनके चहेते कम नहीं है। केवल बुंदेली गाना कंपोज कर गाने वाले जित्तू अपनी डबल मीनिंग कलाकारी के फेमस है। जिसे लोग काफी मजे ले-लेकर सुनते है। इनके यू-ट्यूब चैनल पर 2 लाख से अधिक सस्क्राइबर है तो इनके वीडियो देखने वालों की संख्या लाखों में है। किसी स्टार की तरह बुंदेलखंड में जित्तू खरे को तबज्जो मिलती है। यही वजह है कि अधिकांश कार्यक्रमों में उन्हें मंच मिलता है। बुंदेली राई, बुंदेली लोकगीत, बुंदेली सॉग, बुंदेली जवाबी मंच, बुंदेली कव्वाली, गजल भी जित्तू की फेमस है।
नाम आते ही चर्चाओं में जित्तू, अब कैसा होगा प्रचार
भाजपा और कांग्रेस के बाद दमोह की राजनीति में बसपा ने भी रामबाई के साथ एंट्री मारी है। इधर जित्तू खरे को बसपा ने टिकट क्या दिया वह एक बार फिर चर्चाओं में आ गए। अब लोग जित्तू खरे के प्रचार के अंदाज को देखने आतुर है। लोगों के अनुसार अगर जित्तू अपने ही स्टाइल में प्रचार करते है तो निश्चित ही ये लोगों के दिलों में घर करेगा। भले ही जित्तू डबल मीनिंग के लिए बदनाम हो, लेकिन एक बड़े वर्ग में उनकी अच्छी पैठ है।
राजनीति में आजमा चुके है भाग्य, मिली थी सफलता
बुंदेली गायक जित्तू खरे इससे पहले भी राजनीति में अपनी किस्मत आजमा चुके है। वह पथरिया विधानसभा क्षेत्र की एक जिला पंचायत सीट से सदस्य का चुनाव भी लड़ चुके है। जिसमें उन्होंने जीत हासिल की थी। राजनीति में पहली एंट्री में सफल होने के बाद अब जित्तू ने फिर से एंट्री मारी है। इस बार दमोह संसदीय क्षेत्र से हुंकार भरी है। वकौल जित्तू वह संसदीय क्षेत्र में रहने वाले लोगों को मूलभूत समस्याओं से छुटकारा दिलाना चाहते है। जिससे अनेक समस्याएं वैसे ही हल हो जाएगी।
समीकरण के हुआ बदलाव
दमोह में भाजपा-कांग्रेस के अलावा अब तक तीसरी पार्टी का लोकसभा चुनाव में दम देखने नहीं मिला है। ऐसे में टक्कर भी इनके ही बीच मानी जा रही थी, लेकिन बसपा ने जित्तू खरे बादल को टिकट लेना चुनाव में रोमांच डालने का काम किया है। बुंदेलखंड के लोकप्रिय कलाकार के हाथ टिकट देने से आशय स्पष्ट है कि भाजपा-कांग्रेस की टेंशन बढऩे वाली है। जित्तू ने दो सेट में पर्चा भर कर प्रचार भी शुरू कर दिया है।
Published on:
16 Apr 2019 06:06 pm
बड़ी खबरें
View Allदमोह
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
