8 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

तेज बारिश में गिरी आकाशीय बिजली, गरीब मजदूर की 27 बकरियाें की मौत

जिले में बुधवार की दोपहर आई तेज बारिश और आंधी ने एक गरीब परिवार की जिंदगी को गहरे संकट में डाल दिया।

2 min read
Google source verification

दमोह / नोहटा . जिले में बुधवार की दोपहर आई तेज बारिश और आंधी ने एक गरीब परिवार की जिंदगी को गहरे संकट में डाल दिया। नोहटा थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत कलुआ में आकाशीय बिजली गिरने से चर रही 13 बकरियों की मौके पर ही मौत हो गई। ये सभी बकरियां खेमचंद पिता गोकल पाल नामक मजदूर की थीं, जो इन्हीं मवेशियों से अपने परिवार का पालन-पोषण करता था।

खेमचंद ने बताया कि वह रोज की तरह अपनी बकरियों को चराने जंगल की ओर ले गया था। अचानक मौसम बदला और तेज गर्जना के साथ आकाशीय बिजली बकरियों पर गिर गई। देखते ही देखते उसकी आंखों के सामने सारी बकरियां मरणासन्न हो गईं। पीड़ित मजदूर का कहना है कि बकरियां उसकी जीविका का एकमात्र सहारा थीं और अब वह पूरी तरह से आर्थिक रूप से टूट गया है।

घटना की सूचना मिलते ही पटवारी व नोहटा थाना पुलिस मौके पर पहुंची। पटवारी द्वारा नुकसान का पंचनामा तैयार किया गया है, ताकि शासन से उचित आर्थिक सहायता दिलवाई जा सके।

गोवंश तस्करी पर पुलिस का शिकंजा, कसाई मंडी क्षेत्र में बढ़ाई गई सख्ती

दमोह. गोवंश तस्करी की बढ़ती घटनाओं को देखते हुए कोतवाली पुलिस ने अपनी सक्रियता बढ़ा दी है। विशेष रूप से कसाई मंडी क्षेत्र में मिल रही लगातार शिकायतों के बाद थाना प्रभारी मनीष कुमार ने अपनी टीम के साथ सघन गश्त और चेकिंग अभियान शुरू कर दिया है।सूत्रों के अनुसार, बीते कुछ समय से कसाई मंडी क्षेत्र में खुलेआम गोवंश के लाने-ले जाने की गतिविधियां सामने आ रही थीं। गोसेवकों द्वारा लगातार शिकायतें की जा रही थीं, लेकिन कार्रवाई नहीं हो पा रही थी। अब कोतवाली पुलिस ने इन शिकायतों को गंभीरता से लेते हुए एक विशेष अभियान शुरू किया है।

रातभर गश्त, संदिग्ध वाहनों की जांच

थाना प्रभारी मनीष कुमार के नेतृत्व में पुलिस टीम देर रात तक गश्त कर रही है। इसके तहत संदिग्ध वाहनों की जांच, अवैध परिवहन पर निगरानी, और पूर्व में दर्ज तस्करी मामलों के फरार आरोपियों की तलाश की जा रही है।टीआई मनीष कुमार ने कहा है कि किसी भी हालत में गोवंश तस्करी नहीं होने दी जाएगी। यदि कोई व्यक्ति या गिरोह इसमें संलिप्त पाया गया, तो उसके खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी।