
Major accident :मध्य प्रदेश के दमोह से बड़े हादसे की खबर सामने आई है। यहां दो दर्जन से अधिक श्रद्धालुओं से भरे ट्रैक्टर ट्रॉली पलटने से उसमें सवार 4 लोगों की मौत हो गई है। जबकि, दो दर्जन से अधिक लोग घायल हुए हैं, जिन्हें इलाज के लिए हटा अस्पताल में भर्ती कराया गया। इनमें से 6 गंभीर रूप से घायल हुए श्रद्धालुओं को दमोह के जिला अस्पताल रेफर किया गया है। घटना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।
बता दें कि, छतरपुर के जटाशंकर धाम जा रहे 2 दर्जन से अधिक श्रद्धालुओं से भरे ट्रैक्टर ट्रॉली अनियंत्रित होकर दमोह के फतेहपुर चौकी के टेक के पास खंती में पलट गई। हादसा रविवार देर रात का बताया जा रहा है, जिसमें दो यात्रियों की मौके पर, जबकि दो को गंबीर हालत हटा अस्पताल से जिला अस्पताल रेफर के बाद ले जाते समय मौत हो गई थी।
इस हादसे में मौके पर ही 2 लोगों की मौत हो गई, जबकि 2 ने अस्पताल ले जाते समय रास्ते में दम तोड़ दिया था। हादसे में जान गवाने वालों में 10 वर्षीय हेमेंद्र, 45 वर्षीय महिला छोटी बाई, 17 वर्षीय बालक लक्ष्मण और 50 वर्षीय महिला गंजली शामिल हैं। पुलिस ने रात में 4 शवों को पोस्टमार्टम के लिए पहुंचा दिया था। फिलहाल, पोस्टमार्टम के बाद सभी शव परिजन को सौंप दिए गए हैं।
Updated on:
02 Sept 2024 11:19 am
Published on:
02 Sept 2024 11:18 am
बड़ी खबरें
View Allदमोह
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
