Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

एमपी में बड़ा हादसा : श्रद्धालुओं से भरा ट्रैक्टर ट्राली पलटी, 4 की मौत 2 दर्जन से अधिक घायल

Major accident : मगरोन थाना इलाके के फतेहपुर चौकी के पास श्रद्धालुओं से भरी ट्रैक्टर ट्राली पलटने से 4 लोगों की मौत हो गई, जबकि गंभीर रूप से घायल 6 सवारों को जिला अस्पताल पहुंचाया गया है। वहीं, एक दर्जन से अधिक घायलों का इलाज हटा अस्पताल में चल रहा है।

less than 1 minute read
Google source verification

दमोह

image

Faiz Mubarak

Sep 02, 2024

Major accident

Major accident :मध्य प्रदेश के दमोह से बड़े हादसे की खबर सामने आई है। यहां दो दर्जन से अधिक श्रद्धालुओं से भरे ट्रैक्टर ट्रॉली पलटने से उसमें सवार 4 लोगों की मौत हो गई है। जबकि, दो दर्जन से अधिक लोग घायल हुए हैं, जिन्हें इलाज के लिए हटा अस्पताल में भर्ती कराया गया। इनमें से 6 गंभीर रूप से घायल हुए श्रद्धालुओं को दमोह के जिला अस्पताल रेफर किया गया है। घटना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।

बता दें कि, छतरपुर के जटाशंकर धाम जा रहे 2 दर्जन से अधिक श्रद्धालुओं से भरे ट्रैक्टर ट्रॉली अनियंत्रित होकर दमोह के फतेहपुर चौकी के टेक के पास खंती में पलट गई। हादसा रविवार देर रात का बताया जा रहा है, जिसमें दो यात्रियों की मौके पर, जबकि दो को गंबीर हालत हटा अस्पताल से जिला अस्पताल रेफर के बाद ले जाते समय मौत हो गई थी।

हादसे में इन 4 श्रद्धालुओं ने गवाई जान

इस हादसे में मौके पर ही 2 लोगों की मौत हो गई, जबकि 2 ने अस्पताल ले जाते समय रास्ते में दम तोड़ दिया था। हादसे में जान गवाने वालों में 10 वर्षीय हेमेंद्र, 45 वर्षीय महिला छोटी बाई, 17 वर्षीय बालक लक्ष्मण और 50 वर्षीय महिला गंजली शामिल हैं। पुलिस ने रात में 4 शवों को पोस्टमार्टम के लिए पहुंचा दिया था। फिलहाल, पोस्टमार्टम के बाद सभी शव परिजन को सौंप दिए गए हैं।