
अयोध्या तक बालों से खींचकर रथ ले जा रहा एमपी का ये शख्स, लोगों ने नाम रखा 'खली', देखें हैरतंगेज VIDEO
22 जवनरी को अयोध्या के राम मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा समारोह होने जा रहा है। इस भव्य आयोजन को लेकर देशभर में विशेष तैयारियां की जा रही हैं। आयोजन में देशभर से आमंत्रित कई लोग अपनी अपनी कलाओं का अद्भुत प्रदर्शन भी करेंगे। इन्हीं में से एक हैं मध्य प्रदेश के दमोह में रहने वाले बद्री विश्वकर्मा जिन्होंने अपने अनोखे दम का प्रदर्शन करते हुए दमोह शहर से अयोध्या के लिए रथ यात्रा लेकर जा रहे हैं। हैरानी की बात ये है कि इस यात्रा का रथ बद्री खुद अपने बालों से खींचते हुए अयोध्या ले जा रहे हैं। बता दें कि बद्री विश्वकर्मा को दमोह का खली कहा जाता है।
देशभर के कई अलग अलग मंचों पर अपने हैरतअंगेज कारनामों और स्टंट का हुनर दिखा चुके दमोह जिले के बटियागढ़ में रहने वाले बद्री विश्वकर्मा जल्द ही एक नया कीर्तिमान रचने जा रहे हैं। बद्री ने 11 जनवरी यानी आज से जिले के बटियागढ़ से अयोध्या धाम के लिए रथ यात्रा शुरू की है। बद्री अपने बालों से खींचकर रथ को अयोध्या ले जा रहे हैं। बटियागढ़ से करीब 501 किलोमीटर की पैदल यात्रा करते हुए वो अपने बालों से रथ खींचते हुए अगले 11 दिन में वो अयोध्या के राम मंदिर पहुंचेंगे। उन्होंने 11 जनवरी की सुबह बटियागढ़ के श्री राम जानकी मंदिर में पूजा अर्चना करके साधु संतों की उपस्थिति में अयोध्या धाम की यात्रा शुरू की है।
रथ यात्रा की शुरुआत का हैरतंगेज वीडियो
बता दें कि यात्रा में बड़ी संख्या में लोग भी शामिल हुए हैं, जो बद्री का उत्साहवर्धन कर रहे हैं। यात्रा के दौरान दमोह के सवा लाख मानस पाठ से श्री वेदांता चार्य जी महाराज, सीतानगर बड़ी शाला के महंत संतोष दास महाराज ने रथ का पूजन कर बद्री विश्वकर्मा को आशीर्वाद दिया। इसके बाद रथ बटियागढ़ से अयोध्या के लिए रवाना किया गया। रथ खींचने वाले बद्री विश्वकर्मा का कहना है कि उन्होंने खुद से संकल्प लिया था कि भगवान राम के मंदिर निर्माण के साथ जब रामलला मंदिर में विराजमान होंगे, तब वो अपने बालों से रथ खींचते हुए अयोध्या धाम ले जाएंगे। अपने इसी संकल्प को पूरा करने के लिए उन्होंने इस यात्रा को शुरू किया है।
इसलिए कहते हैं दमोह का खली
बद्री प्रसाद विश्वकर्मा पूरे शहर में दमोह के खली नाम से पहचाने जाते हैं। क्योंकि, बद्री विश्वकर्मा देशभर में बड़े बड़े मंचों पर अलग अलग ढंग से अपनी प्रतिभा का लोहा मनवा चुके हैं। कई चैनलों पर भी उनके स्टंट दिखाए जा चुके हैं। इसी वजह से शहरवासी उन्हें दमोह का खली नाम से पुकारते हैं।
शराब छुड़ाने की दवा भी बांटते हैं बद्री
इसके अलावा बद्री प्रसाद विश्वकर्मा लोगों को शराब छुड़ाने का भी संकल्प दिलाते हैं। यही नहीं शराब छुड़ाने के लिए वो एक विशेष दवा का वितरण भी करते हैं। हर मंगलवार को उनके घर पर दूर-दूर से लोग शराब छोड़ने की विशेष दवा पीने और लेने आते हैं। स्थानीय लोगों का कहना है कि उनकी दवा से अबतक सैकड़ों लोग शराब की तल से छुटकारा पा चुके हैं।
Published on:
11 Jan 2024 07:11 pm
बड़ी खबरें
View Allदमोह
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
