7 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

मामूली विवाद बन रहे हत्याओं की वजह, बढ़ते गुस्से और तनाव से बिगड़ रहा माहौल

हत्याओं के पीछे कोई संगठित आपराधिक मंशा नहीं, बल्कि मामूली विवाद, गुस्सा और आपसी कहासुनी जैसी छोटी-छोटी बातें मुख्य कारण बनकर सामने आई हैं।

2 min read
Google source verification

दमोह.जिले में हाल ही में हुई कई हत्याओं ने समाज को झकझोर कर रख दिया है। चौंकाने वाली बात यह है कि इन हत्याओं के पीछे कोई संगठित आपराधिक मंशा नहीं, बल्कि मामूली विवाद, गुस्सा और आपसी कहासुनी जैसी छोटी-छोटी बातें मुख्य कारण बनकर सामने आई हैं। पुलिस जांच में सामने आया है कि अधिकतर आरोपी क्षणिक आवेश में आकर गंभीर कदम उठा लेते हैं, जिससे जानलेवा स्थितियां पैदा हो रही हैं।

मामूली कहासुनी से लेकर गुस्से तक, बढ़ते अपराध

2023 में हत्या के 19 मामले दर्ज हुए थे, जो 2024 में बढ़कर 22 हो गए। वहीं, 2025 में अब तक आधा दर्जन से अधिक हत्याएं सामने आ चुकी हैं। हत्या के प्रयास के मामलों में भी इजाफा हुआ है। 2023 में 14 और 2024 में 16 केस दर्ज हुए। इधर, पुलिस प्रशासन का मानना है कि समाज में सहनशीलता की कमी, मानसिक तनाव और संवाद की कमी इन घटनाओं को बढ़ावा दे रही है। छोटे विवाद समय पर सुलझाने की बजाय हिंसक रूप ले रहे हैं।

जिले में हाल की हत्याओं के प्रमुख कारण निम्न रहे:: जमीनी विवाद

: पैसों का लेनदेन: नशे की लत

: पारिवारिक कलह और प्रेम-प्रसंग: पुरानी रंजिश और ब्लैकमेलिंग

जनसंवाद से रोकने की पहल, स्कूल-कॉलेजों में चलेगा अभियान

इन बढ़ती घटनाओं को देखते हुए पुलिस प्रशासन अब जनसंवाद कार्यक्रम शुरू करने जा रहा है। एडिशनल एसपी सुजीत भदौरिया के अनुसार, स्कूलों, कॉलेजों, गांवों और मोहल्लों में जाकर लोगों को संयम, आपसी समझ और कानून के प्रति जागरूक किया जाएगा। जनसंवाद के माध्यम से लोगों के भीतर जागरूकता लाई जाएगी, ताकि वे गुस्से में कोई बड़ा कदम न उठाएं।

हाल ही की प्रमुख घटनाएं जो बनीं सुर्खियां

1. मराहार पहाड़ी: बीमा के पैसे के लिए युवक ने अपने ही भाई की हत्या कर दी।2. धरम की टपरिया (बटियागढ़): जमीनी विवाद पर युवक को लाठियों से पीट-पीटकर मार डाला।

3. तारादेही: जंगल में मिला युवक का शव, परिजनों ने हत्या की आशंका जताई।4. बांसनी गांव: लूट के इरादे से घर में घुसकर महिला की हत्या।

5. मारुताल: वृद्ध पर हमला कर हत्या, 4-5 बदमाशों की संलिप्तता।6. जबलपुर नाका: शराब को लेकर हुए विवाद में वृद्ध की धारदार हथियार से हत्या।सीधी बात: सुजीत भदौरिया, एडिशनल एसपी दमोहसवाल: हत्या के मामले क्यों बढ़ रहे हैं?

जवाब: अधिकतर घटनाएं मामूली विवाद और गुस्से की वजह से हो रही हैं, इस पर नियंत्रण जरूरी है।

सवाल: पुलिस क्या कदम उठाएगी?जवाब: मैं हाल ही में पदभार में आया हूं। जल्द ही ठोस कार्ययोजना के साथ कार्रवाई की जाएगी।सवाल: क्या जन-जागरूकता अभियान चलाए जाएंगे?

जवाब: हां, स्कूलों और कॉलेजों में जाकर लोगों को संवेदनशीलता और संयम के लिए जागरूक किया जाएगा।

सवाल: समाधान की दिशा में क्या प्रयास होंगे?जवाब: जनसंवाद के जरिए लोगों से सीधा जुड़ेंगे और तनाव या विवाद को समय रहते समझकर हल करने की कोशिश करेंगे।