
यहां के निवासी
दमोह. जिला मुख्यालय से महज 20 किमी दूर दसोंदा ग्राम पंचायत अंतर्गत आने वाले जुझार घाट गांव के लोग गांव में बिजली सप्लाई व्यवस्था वर्षों से शुरु नहीं हो पाने की वजह से विभिन्न तरह की परेशानियां उठाने मजबूर हैं। ग्रामीणों का कहना है कि किसी तरह खेतों में सिंचाई करने के लिए अस्थाई कनेक्शन मिले हैं। लेकिन खेतों से गांव तक लाइन ले जाना कभी भी जानलेवा बन सकता है। ग्रामीणों का कहना है कि गांव में बिजली लाइन शुरु करने के लिए कई वर्षों से जनप्रतिनिधियों और बिजली कंपनी के अधिकारियों के चक्कर कांट रहे हैं।
यहां के निवासी लाल सींग, पंचम सींग, सोने सींग, धन सींग, गोपाल, रम्मू रैकवार, नन्नू अहिरवार, मुन्नीबाई रैकवार, चंदन, गुड्डू, चरन सींग, खिलान ने बताया है कि बिजली नहीं होने की वजह से हमारे बच्चों की पढ़ाई लिखाई प्रभावित हो रही है। मिट्टी तेल की डिब्बी के सहारे हमारा जीवन कंट रहा है। मिट्टी तेल की डिब्बी लुढ़कने की वजह से गांव में आग लगने की घटनाएं भी हो चुकीं हैं। गांव में रात के समय स्थिति यह रहती है कि टार्च हाथ में न हो तो पैदल चलना मुश्किल हो जाता है। खासतौर से वृद्धों को बिजली नहीं होने की वजह से अधिक परेशानी उठानी पड़ती है। इन्होंने बताया कि पिछले कुछ वर्षों में एक दर्जन से अधिक आवेदन नेताओं व बिजली कंपनी कार्यालय में दे चुके हैं लेकिन गांव में बिजली सप्लाई शुरु करने के लिए कोई कार्रवाई नहीं हुई है। जबकि गांव के बाहर से बिजली लाइन निकली हुई है। लेकिन घरेलू कनेक्शन नहीं दिए जा रहे हैं। गांव तक बिजली पोल भी नहीं है। पोल होने पर खेतों से बिजली लाइन खींची जा सकती है लेकिन वह भी संभव नहीं है। गांव के कुछ लोगों द्वारा दो से तीन किलोमीटर की दूरी का तार लगाकर लाइन घर तक लाई गई है। लेकिन यह लाइन अधिकांश समय बंद रहती है साथ ही खेतों से होकर निकले बिजली तारों की वजह से करंट का खतरा बना रहता है।
विधायक व कलेक्टर के पास भी सुनाई समस्या
ग्रामीणों ने बताया है कि बिजली सुविधा मुहैया कराए जाने के लिए हाल ही के कुछ दिनों पहले गांव के लोग कलेक्ट्रेट पहुंचे थे और कलेक्टर के समक्ष बिजली सप्लाई शुरु कराए जाने की मांग की थी। इसी तरह हाल ही के कुछ समय पहले दमोह विधायक से भी बिजली सुविधा दिलाए जाने की मांग की थी। गांव के लोगों का कहना है कि वह बिजली बिल भुगतान करने के लिए तैयार हैं लेकिन उनकी सुनवाई नहीं की जा रही है।
Published on:
26 Nov 2019 05:04 am
बड़ी खबरें
View Allदमोह
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
