
विधायक रामबाई ने पार्षद और कंप्यूटर ऑपरेटर की लगाई फटकार, PM आवास की किस्त के बदले मांगे थे 10 हजार
मध्य प्रदेश की दबंग महिला विधायक के नाम से मशहूर दमोह जिले की पथरिया विधानसभा सदस्य रामबाई सिंह अपने बयानों और अलग अंदाज के चलते आय दिन चर्चा में बनी रहती हैं। इस बार भी उनके इसी अंदाज का एक वीडियो सोशल मीडिया पर खासा वायरल हो रहा है। इस बार विधायक रामबाई लापरवाही बरतने वाले जिम्मेदारों की खिंचाई करती दिखाई दे रही हैं। विदायक रामबाई पीएम आवास योजना की किस्त जारी करने के एवज में रिश्वत मांगने के आरोप पर दमोह नगर पालिका वार्ड पार्षद और कंप्यूटर ऑपरेटर को जमकर खरी खोटी सुनाते दिखाई दे रही हैं।
आपको बता दें कि, प्रधानमंत्री आवास की किस्त डालने में बीते 8 महीनों से जिम्मेदार आनाकानी कर रहे थे। इतना ही नहीं किस्त जारी करने के एवज में हितग्राही से 10 हजार रुपए की मांग भी की जा रही थी। हितग्राही ने इस समस्या को लेकर पथरिया विधायक रामबाई से संपर्क किया, जिसके बाद बीती शाम विधायक रामबाई दमोह नगर निगम जा पहुंची।
दबंग विधायक की खरी - खरी
जब मौके पर पहुंचकर विधायक रामबाई ने हितग्राही के संबंध में सवाल किया तो दमोह नगर पालिका कंप्यूटर ऑपरेटर और वार्ड पार्षद विधायक रामबाई को गुमराह करते नजर आए। इसपर रामबाई ने दोनों को आड़े हाथों लेते हुए जमकर खरी खरी सुना डाली। रामबाई ने कहा कि, गुमराह किया जा रहा है, ये सिर्फ दमोह नहीं पूरे प्रदेश में भ्रष्टाचार को लेकर यही हाल है। उन्होंने कहा कि, थोड़ा बहुत परमात्मा को मुंह दिखाने लायक भी अपने आप को छोड़ोगे। गरीबों का खून क्यों चूस रहे हो। ऐसे लोग पूरी स्थिति खराब कर रहे हैं। यही नहीं विधायक ने सामने खड़े होकर पीएम आवास की किस्त हितग्राही के खाते में डलवाई। फिलहाल, दबंग विधायक का ये वीडियो सोशल पर तेजी से वायरल हो रहा है।
Published on:
28 Dec 2022 02:10 pm
बड़ी खबरें
View Allदमोह
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
