
Molestation accused arrested, action has been taken against the accused under the death penalty sections
दमोह. जिले के देहात थानांतर्गत जबलपुर नाका चौकी क्षेत्र के एक गांव में एक नाबालिग लड़की ने ५ दिसंबर को तालाब में कूदकर जान दी थी। परिजनों ने एक युवक पर छेड़छाड़ का आरोप लगाया था। लेकिन पुलिस ने मर्ग कायम करने के बाद मर्ग डायरी की जांच की। जिसमें जांच के बाद रविवार रात आरोपी के खिलाफ मृत्युदंड जैसी खतरनाक धाराओं में आरोपी पर मामला दर्ज किया था। लेकिन आरोपी को गिरफ्तार नहीं कर पाए थे। जिसे अलग-अलग टीमें बनाकर आरोपी की तलाश की गई तो उसे बुधवार को गिरफ्तार किया जा सका। पूरे मामले में पत्रिका ने प्रमुखता के साथ ६ दिसंबर के अंक में 'छेड़छाड़ से तंग छात्रा ने तालाब में कूदकर दी जानÓ शीर्षक से खबर का प्रकाशन किया था। इसके बाद १० दिसंबर को ' छेड़छाड़ से तंग आकर आत्महत्या करने वाली छात्रा के मामले में प्रकरण दर्ज, आरोपी फरारÓ शीर्षक से खबर का प्रकाशन किया।
विवेचक आनंद अहिरवार ने बताया कि रविवार को बयान लेने के बाद आरोपी दिनेश अठया के खिलाफ मामला दर्ज किया था। परिजनों के बयानों के आधार पर आरोपी दिनेश अठया के खिलाफ धारा ३४१, ३५४ घ, ३०५, ७/८ पाक्सो एक्ट का मामला दर्ज किया गया था। जिसे तलशी के बाद गिरफ्तार किया गया। उन्होंने बताया कि मृतिका छात्रा साढ़े सत्रह वर्ष की थी, जिससे पाक्सो एक्ट भी लगाया है। धारा ३०५ में मृत्युदंड तक की सजा निर्धारित है।
Published on:
11 Dec 2019 10:18 pm
बड़ी खबरें
View Allदमोह
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
