18 जनवरी 2026,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Live Updates Election 2018 result damoh : 12 राउंड फाइनल दमोह से भाजपा के जयंत मलैया 3812 से आगे, इस लिंक पर मिलेगी पल-पल की खबर

इस पल का न केवल जनता को वरन नेताओं को भी काफी इंतजार था

3 min read
Google source verification
Mp election results 2018 live updates from damoh

Mp election results 2018 live updates from damoh

दमोह. जिले की सभी चारों विधानसभा के लिए सुबह 8 बजे से मतगणना स्थानीय पॉलीटेक्निक कॉलेज परिसर में शुरू हो गई है। दमोह विधानसभा से 14, पथरिया से 21, जबेरा 13और हटा 7 प्रत्याशियों की किस्मत इवीएम में कैद है। डाक मतपत्र की गणना पूरी हो चुकी है अब ईवीएम से गणना शुरू होगी। पहले राउंड में वित्त मंत्री जयंती मलैया पीछे चल रहे हैं। वहीं जिले की चार सीटों में दो पर भाजपा और दो पर कांग्रेस बढ़त बनाए हुए है। दूसरे राउंड में तीन सीटों पर बीजेपी और एक पर कांग्रेस आगे, पहले राउंड में पीछे चल रहे जयंत मलैया दूसरे राउंड में आगे। सेकंड राउंड में दमोह विधानसभा के मतदान केंद्र परसोरिया की ईवीएम चालू नहीं होने के कारण नहीं हो सकी गिनती, आयोग से ली जा रही है परमिशन, दमोह से जयंत कुमार मलैया है चुनाव मैदान में। तीसरे राउंड में पिछड़े। कांग्रेस प्रत्याशी राहुल सिंह 740 वोटों से आगे। चौथे राउंड में चौथे राउंड में भी मलैया पीछे चल रहे हैं। चौथे राउंड तक भाजपा से बागी हुए रामकृष्ण कुसमरिया को दमोह से मिले मात्र 242 वोट, वहीं पथरिया से भी उन्हें मात्र 730 वोट ही प्राप्त हुए हैं, जबकि इन्हें गेम चेंजर माना जा रहा था। वित्त मंत्री जयंत मलैया पांचवें राउंड के बाद लगातार पीछे कांग्रेस प्रत्याशी राहुल लगातार बढ़त 507 वोट से आगे। इसके लिए आप समय-समय पर इस लिंक को खोलकर लाइव अपडेट्स में सभी पल-पल की अपडेट पढ़ सकते हैं। साथ ही अपने लोगों के साथ इस लिंक को सांझा कर उन्हें भी मतगणना स्थल से पत्रिका के साथ सीधा जोड़ सकते हैं।

Live Update में देखते रहिए हर पल का अपडेट...

Live Updates :

mp election 2018 result Damoh

दमोह 12 राउंड फाइनल

दमोह से भाजपा के जयंत मलैया 3812 से आगे
पथरिया से निर्दलीय बृजेंद्र राव 2070 मत से आगे
जबेरा से कांग्रेस के प्रताप सिंह 2473 से आगे
हटा से भाजपा के पी एल तंतुबाय 15251 से आगे।

---पथरिया विधानसभा में 10वें राउंड में बड़ा उलटफेर निर्दलीय प्रत्याशी बृजेंद्र राव 400 वोट से आगे दूसरे नंबर पर भाजपा प्रत्याशी लखन पटेल

----

हॉट सीट फ्लैश 10 वां राउंड भाजपा के जयंत मलैया आगे 1568 से आगे

10वें राउंड में दमोह विधानसभा से भाजपा प्रत्याशी जयंत कुमार मलैया 1568 मतों से आगे, पिछले 5 राउंड से कांग्रेस प्रत्याशी बनाए हुए थे लीड

------

8 राउंड फाइनल-भाजपा प्रत्याशी जयंत मलैया 1955 मतों से पीेछे
जिला दमोह- 8 राउंड फाइनल

दमोह से भाजपा के जयंत मलैया 1955 मतों से पीछे

पथरिया से भाजपा के लखन पटेल 1749 से आगे,दूसरे नंबर पर बसपा की राम बाई

जबेरा से कांग्रेस के प्रताप सिंह 2373 से आगे

हटा से भाजपा के पी एल तंतुबाय 11851 से आगे।

--

वित्तमंत्री जयंत मलैया छठे राउंड में 1330 से पीछे

दमोह 6 राउंड- दमोह से भाजपा के जयंत मलैया 1330 से पीछे।
पथरिया से भाजपा के लखन पटेल 1352 से आगे, दूसरे नंबर पर बसपा कि राम बाई।
जबेरा से कांग्रेस के प्रताप सिंह 2000 से आगे
हटा से भाजपा के पी एल तंतुबाय 7200 से आगे।

पांचवें राउंड में मलैया पीछे, एक मशीन में आई खराबी

11.30:तीसरा राउंड

दमोह भाजपा जयंत मलैया 501
पथरिया से भाजपा लखन 1843
जबेरा कांग्रेस के प्रताप सिंह 2281 से आगे
हटा भाजपा भाजपा पीएल तंतुवाय 4922

10.15:दूसरा राउंड

दमोह में बीजेपी के जयंत मलैया 81 वोटों से आगे
पथरिया में बीजेपी प्रत्याशी लखन पटेल 1100 से आगे
हटा में बीजेपी प्रत्याशी पीएल तंतुआय आए 3600 से आगे
जबेरा में कांग्रेस के प्रताप सिंह 1884 से आगे

9.15: पहले राउंड में

दमोह से कांग्रेस प्रत्याशी 351 वोटों से आगे
जबेरा में कांग्रेस प्रत्याशी 856 से आगे
हटा से भाजपा प्रत्यशी 1739 से आगे
पथरिया में भाजपा प्रत्याशी 300 वोट से आगे

8.45: ईवीएम से मतगणना शुरु पहले चरण में अब तक जबेरा से कांग्रेस प्रत्याशी प्रताप सिंह आगे

8.30: मतपत्रों की गिनती के बाद ईवीएम मशीनें पहुंची टेबल पर

8.05: स्ट्रांग रुम खुले और मतपत्रों की गिनती शुरू

भाजपा से विधानसभा वार

54 - पथरिया - लखन पटेल
५५- दमोह - जयंत मलैया
५६- जबेरा - धर्मेंद्र लोधी
५७- हटा- पीएल तंतुवाय और

कांग्रेस से
५४ - पथरिया - गौरव पटेल
५५ - दमोह - राहुल सिंह लोधी
56 - जबेरा - प्रताप ङ्क्षसह लोधी
५७ - हटा - हरीशंकर चौधरी प्रत्याशी सामने हैं।