
विधानसभा चुनाव का बिगुल बज चुका
दमोह में विधानसभा चुनाव का बिगुल बज चुका है। चुनाव की तारीख भी तय हो चुकी है। टिकट पाने वाले अपना पूरा दम लगा चुके हैं। हालांकि जिले में प्रमुख दलों ने अपने-अपने पत्ते नहीं खोले हैं। भाजपा ने सिर्फ पथरिया सीट पर प्रत्याशी घोषित किया है। इधर अब मोबाइल के जरिए भी मतदाताओं को रिझाने की कोशिश हो रही है। नेताओं के समर्थक फोन लगाकर वोटिंग या प्रत्याशी के बारे में पूछ रहे हैं।
प्रदेश स्तर पर तमाम तरह के सर्वे कराकर दोनो दलों के नेता यह जानने में जुटी है कि 2023 में किसके सर पर ताज आने वाला है। सर्वे के नए-नए तरीके सामने आ रहे हैं। अब मोबाइल फोन के जरिए सर्वे कराने में पार्टियां पैसा पानी की तरह बहा रहीं हैं। जिले में लोगों के मोबाइलों पर चुनाव से जुड़े सर्वे भी हो रहा है। आप किस पार्टी को वोट करेंगे? पिछली बार किस पार्टी को वोट दी थी? इस तरह का सर्वे कर राजनीतिक दल अपनी थाह मालूम करने में जुटी हैं।
दमोह विधानसभा क्षेत्र में सैकड़ों लोगों के पास इसी तरह से फोन आ रहे हैं। कयास लगाए जा रहे हैं कि लोगों का फोन नंबर संबंधित मोबाइल कंपनियों से लिए गए हैं। उन्हीं नंबरों पर फोन कराकर सर्वे कराया जा रहा है। शहर के कई लोगों के पास इस तरह के कॉल आ रहे हैं।
अधिकांश लोगों का कहना था कि वह फोन तो रिसीव करते हैं, लेकिन उस सर्वे का हिस्सा नहीं बनते। बीच में ही फोन काट देते हैं। कई का कहना था कि इस सर्वे में वह हकीकत नहीं बताते हैं और कॉल को इग्नोर कर देते हैं। हालांकि जो प्रमुख दलों के समर्थक हैं। वह जरूर अपनी राय दे रहे हैं।
प्रत्याशियों की घोषणा का इंतजार
इस विधानसभा चुनाव को लेकर लोगों में उत्साह तो दिख रहा है, लेकिन जनता स्पष्ट शब्दों में कुछ भी नहीं बोल रही है। जिले की चारों विधानसभा सीटों की बात करें तो प्रत्याशियों की घोषणा न होने से लगातार चर्चा बनी हुई है।
Published on:
15 Oct 2023 12:02 pm
बड़ी खबरें
View Allदमोह
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
