
damoh bus root
दमोह. पत्रिका द्वारा शहर के बीच से निकल रही बसों से होने वाली परेशानी को लेकर चलाए गए अभियान का असर सामने आया है। आज २ मई से नए रूटमैप के अनुसार ही बसों का संचालन होगा। इसके लिए बुधवार को तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। बस स्टैंड से किल्लाई नाका के बीच की सबसे बड़ी अड़चन मालवाहक भी यहां से हटाकर दूसरी जगह शिफ्ट कराए जा चुके हैं। साथ ही बस संचालकों को भी इसकी सूचना दे दी गई हैं।
नए रूट के अलावा दूसरी जगहों से जाने वाली बसों के संचालकों के विरुद्ध सख्त कार्रवाई की जाएगी। नगर में लगातार बढ़ रही सड़क दुर्घटनाओं और मुख्य मार्गों पर यातायात के अत्यधिक दबाव के परिणाम स्वरुप लोक स्वास्थ्य और लोकहित के विपरीत रूप से प्रभावित होने की स्थिति को देखते हुए बसों के आवागमन का एक रूट चार्ट तैयार कर 27 मार्च को जिला सड़क सुरक्षा समिति की बैठक में प्रस्तुत किया गया था।
बैठक में उपस्थित सभी सदस्यों व बस ऑपरेटर द्वारा रूट चार्ट पर पूर्ण सहमति व्यक्त की गई। फलस्वरुप 10 अप्रेल से नए रूट चार्ट का क्रियान्वन प्रायोगिक तौर पर किए जाने के निर्देश दिए गए। परंतु लोक सभा चुनाव 2024 के कारण क्रियान्वयन नहीं किया जा सका। बसों के लिए निर्धारित नया रूट चार्ट का प्रायोगिक तौर पर क्रियान्वन 2 मई से किए जाने के निर्देश कलेक्टर सुधीर कुमार कोचर ने दिए हैं।
रूट चार्ट जबलपुर तेंदूखेड़ा रूट के लिये बसें बस स्टैंड से किल्लाई नाका, कलेक्ट्रेट, मारूताल होते हुए जाएंगी। इसी प्रकार कटनी- हिंडोरिया रूट के लिए बसें बस स्टैंड से किल्लाई नाका,कलेक्ट्रेट,बेलाताल,धर्मपुरा, सागर रूट के लिए जाएंगी। इसी तरह सागर के लिए बस स्टैंड से किल्लाई नाका, केंद्रीय विद्यालय, बायपास, पावर ग्रिड होते हुए जाएगी। वहीं पन्ना छतरपुर हटा रूट के लिए बसें बस स्टैंड से किल्लाई नाका, तीन गुल्ली, सरदार वल्लभभाई पटेल ब्रिज, इमलाई तिराहा से होकर जाएंगी। रूट चार्ट अनुसार बस स्टैंड में आने-जाने वाली सभी बसें निर्धारित रूट चार्ट का पालन करते हुए बस स्टैंड के अलावा किसी भी तिराहे-चौराहे पर बस सवारी न हीं उतारेंगे और ना ही बैठाएंगे। समस्त यात्रीगण कृपया किसी प्रकार की असुविधा से बचने के लिए निर्धारित गंतव्य तक पहुंचने के लिए बस स्टैंड से अपनी बसों पर बैठना सुनिश्चित करेंगे।
राहत बसों के नए रूटमैप शुरू होने के पहले एक और बड़ी समस्या का निबटारा प्रशासन द्वारा किया गया है। जो भी लंबे समय से चली आ रही थी। शहर के बस स्टैंड चौराहा से किल्लाई नाका रोड पर जगह-जगह मालवाहक खड़े नजर आते थे। जिससे इस मार्ग पर की चौड़ाई भी कम हो जाती थी। साथ ही इससे ट्रॉफिक भी जाम होता रहता था। बसों का दबाव इस रूट पर बढऩे की स्थिति में प्रशासन द्वारा सबसे पहले मालवाहकों को शिफ्ट करने की कार्रवाई की। यातायात थाना प्रभारी दलबीर सिंह मार्कों ने बताया कि सभी मालवाहकों के लिए बस स्टैंड के पास एक कंडम घोषित हो चुके स्कूल परिसर की खाली जमीन पर फिलहाल अस्थाई व्यवस्था की गई है। जहां सभी मालवाहक खड़े करने की जगह निर्धारित की गई है। जिससे इन्हें भी कोई परेशानी न हो।
Published on:
02 May 2024 07:46 pm
बड़ी खबरें
View Allदमोह
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
