Damoh fake doctor case: दमोह के मिशन अस्पताल के फर्जी डॉक्टर नरेंद्र यादव उर्फ एन जॉन केम की कुछ सीसीटीवी फुटेज मिले है। इसमें कथित डॉक्टर के साथ हमेशा एक बाउंसर गॉर्ड चलता था जो एक सूटकेस में दस्तावेज और कुछ जरूरी सामान रखता था। मिशन अस्पताल का आरोप है कि यह पोर्टेबल इको मशीन भी चोरी करके ले गया था, जिसकी दमोह कोतवाली पुलिस में शिकायत दर्ज कराई गई थी।