23 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

आम रास्ते की मरम्मत पर नहीं दिया ध्यान, अब ग्रामीणों की बन रही मुसीबत

सड़क दलदल में तब्दील बम्होंरी माला . जबेरा जनपद के ग्राम इमलिया मानगढ़ और सिमरी खुर्द का आम रास्ता बारिश से कीचड़ में तब्दील हो गया है। लोगों का इस मार्ग से निकलना मुश्किल है। बरसात के शुरू होते ही पंचायतों में पानी निकासी के पुख्ता इंतजाम न होने से यह स्थिति बन चुकी है। […]

less than 1 minute read
Google source verification

दमोह

image

Hamid Khan

Aug 27, 2024

सड़क दलदल में तब्दील

सड़क दलदल में तब्दील

सड़क दलदल में तब्दील

बम्होंरी माला . जबेरा जनपद के ग्राम इमलिया मानगढ़ और सिमरी खुर्द का आम रास्ता बारिश से कीचड़ में तब्दील हो गया है। लोगों का इस मार्ग से निकलना मुश्किल है। बरसात के शुरू होते ही पंचायतों में पानी निकासी के पुख्ता इंतजाम न होने से यह स्थिति बन चुकी है। पानी रास्तों में ही भरा है और इसी रास्ते से गांव में निवास करने वाले मजदूर और किसानों को आना-जाना करना पड़ रहा है। स्कूलों में पढऩे वाले वाले बच्चे भी रास्ते से निकल रहे है और कीचड़ में गिर रहे हैं। महिलाओं को पानी भरकर लाते समय इस रास्ते पर काफी परेशानी हो रही है। अनियंत्रित होकर महिलाएं गिर रही हैं और घायल भी हो रही हैं। ग्राम इमलिया में लगभग 100 घर के लोग इसी रास्ते से आना-जाना कर रहे हैं। ग्राम पंचायत स्तर से सड़क की मरम्मत कराने की दिशा में कोई प्रयास नहीं किए जा रहे हैं।
पानी रुकने से मच्छरों की संख्या भी तेजी से बढ़ रही है। मलेरिया, डेंगू और डायरिया जैसी गम्भीर बीमारियों के फैलने की आशंका बनी हुई है। ग्रामीणों का कहना है कि ग्राम पंचायतों में साफ सफाई के सभी कार्य कागजों तक ही सीमित है। तीन-चार दिन पहले ही कलेक्टर सुधीर कोचर का रोंड, सिमरी, बम्होरी, चौपरा, इमलिया मानगढ़ में दौरा था। गांव के लोगों को आम रास्ते में सुधारने होने की उम्मीद थी। ग्रामीणों का कहना है कि यदि पंचायतों में बैठे जिम्मेदारों ने बरसात से पहले ही इन रास्तों की सफाई करा दी होती और नाली बनवा दी जाती, तो आज कीचड़ भरे रास्ते से नही निकलना पड़ता।