
Damoh Railway Station New Updates
दमोह. दमोह से असलाना रेल लाइन को तीसरी लाइन से कनेक्ट करने के लिए दमोह में एनआई वर्क शुरू होने वाला है। जिसमें दमोह रेलवे स्टेशन पर भी काफी अपडेट देखने मिलने वाले है। इस एनआई वर्क से दमोह रेलवे स्टेशन पर मुख्य कंट्रोल ऑपरेशन सिस्टम भी नए भवन में शिफ्ट हो जाएगा। जिससे अब तक मेनुअल तरीके से ऑपरेट होने वाला कंट्रोल सिस्टम डिजिटल हो जाएगा। इससे वर्षों पुरानी पद्धति समाप्त होगी।
दरअसल, दमोह रेलवे स्टेशन पर अमृत भारत योजना के तहत विकास के कार्य चल रहे हैं। करीब २५० करोड़ के इन कामों में रेलवे स्टेशन की बिल्डिंग के निर्माण, उन्नयन के साथ अनेक कार्य होना हैं। इसके ५० प्रतिशत से अधिक काम होना बताए जाते हैं। जिसमें प्लेटफार्म १ के सागर एंड पर दो मंजिला भवन का निर्माण कार्य भी पूरा हो चुका है। इसी में अब पूरा कंट्रोल सिस्टम शिफ्ट किया जाना है, जिसकी प्रक्रिया शुरू हो गई है।
स्क्रीन और माउस से ऑपरेट होगा नया कंट्रोल
बताया गया है कि अभी पुरानी बिल्डिंग में रखा कंट्रोल सिस्टम मेनुअल यानि अधिकारियों के हाथों से ऑपरेट होता थे। नए भवन में पूरा कंट्रोल शिफ्ट किया जा रहा है। जो अब डिजिटल हो जाएगा। इसके लिए ही एनआई का कार्य हो रहा है। एनआई कार्य पूरा होते ही कंट्रोल पूरी तरह डिजिटल हो जाएगा। इसके लिए यहां नए स्क्रीन भी लगाए गए हैं। जिस पर पूरे सिग्नल देखने मिलेंगे। इसे स्टेशन मास्टर अब माउस से ऑपरेट करेंगे। इससे कार्य में आसानी होगी।
तीसरी लाइन से जुड़ जाएगा दमोह स्टेशन
२४ अगस्त से शुरू हो रहे एनआई वर्क का मुख्य उद्देश्य दमोह रेलवे स्टेशन को तीसरी लाइन से कनेक्ट करना है। दमोह और असलाना के बीच तीसरी लाइन का काम पूरा होना बताया जा रहा है। ऐसे में असलाना में एनआई वर्क पूरा होने के बाद अब दमोह में एनआई वर्क किया जा रहा है। ऐसे में दमोह से असलाना तीसरी लाइन एनआई कनेक्ट हो जाएगी। यह कार्य पूर्ण होने के बाद अधिकारियों द्वारा लाइन का निरीक्षण किया जाएगा। साथ ही दिसंबर तक इस लाइन पर सीएसआर भी देखने मिल सकता है। हालांकि, कोपरा के पास तीसरी लाइन में काफी फॉल्ट पिछले दिनों देखने मिले थे।
छोटे स्टेशन भी किए जा रहे अपडेट
दमोह रेलवे स्टेशन के अलावा कटनी-बीना रेलवे लाइन के सभी छोटे स्टेशनों के कंट्रोल को भी डिजिटल करने का काम तेजी से चल रहा है। बताया गया है कि अब तक २० से अधिक स्टेशन को डिजिटल किया जा चुका है। इनमें कटनी से घटेरा तक के अधिकांश स्टेशन शामिल है। जबकि बीना से सागर और सागर से गिरवर तक के भी कुछ स्टेशन शामिल है। असलाना स्टेशन हाल में ही अपग्रेड हुआ था। जबकि अन्य स्टेशन को भी अपग्रेड करने की प्रक्रिया चल रही है।
ट्रेनें रहेंगी बंद
बताया गया है कि दमोह रेलवे स्टेशन पर होने वाले एनआई वर्क को लेकर करीब २० दिन तक यातायात पूरी तरह प्रभावित रहेगा। इस रूट से निकलने वाली ५२ ट्रेनों को इस दौरान बंद रखा जाएगा। कुछ ट्रेनों को डाइवर्ट किया जाएगा। जबकि राज्यरानी एक्सप्रेस को सागर से चलाया जाएगा।
Published on:
23 Aug 2024 07:57 pm
बड़ी खबरें
View Allदमोह
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
