ग्राम पंचायत चौरईया, घोघरा, बछामा, नारायणपुरा, दामोतिपुरा, अमझिर, कांटी, काईखेड़ा, शिवपुर, मलवारा, मादो, निवास, पाली, कनकपुरा,बर्धा सहित विभिन्न गाम पंचायतों के सचिव मुख्यालय पर नहीं रहते। अपने निवास स्थल पर पंचायतों के कीमती उपकरण रख कर घर बैठ कर खानापूर्ती करते है।