
दमोह. कोरोना काल में बसों के पहिए थमे रहे, बस ऑपरेटरों को रियायत देने के लिए मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने 3 माह की टैक्सी माफी की घोषणा की गई थी, जिस पर जिला परिवहन विभाग द्वारा अब तक अमल नहीं किया गया है। जबकि जबलपुर संभाग के बस ऑपरेटरों को टैक्स माफी का लाभ मिलना शुरू हो गया है।
बताया जा रहा है कि बस ऑपरेटरों के लिए कोरोना काल में बसों का संचालन न होने पर भी उनसे टैक्स की राशि जमा कराई जाती रही है, जिन आपरेटरों ने समयवाधि में टैक्स नहीं भरा है। उनको 4 प्रतिशत अधिक की दर से पेनाल्टी भी भरनी पड़ी है। बस ऑपरेटरों ने कोरोना काल का टैक्स माफ कराने के लिए आंदोलन भी किया। जिसके बाद मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने 3 माह के टैक्स माफी की घोषणा की थी, जब यह घोषणा हुई थी तब तक सभी ऑपरेटर टैक्स भर चुके थे क्योंकि नहीं भरने पर उन्हें 4 प्रतिशत अतिरिक्त राशि पेनालटी के रूप में भुगतने के लिए विवश होना पड़ रहा था।
अब जब टैक्स माफी की घोषणा हो चुकी है और प्रदेश में अकेले जबलपुर संभाग ने इसका लाभ अपने जिले के ऑपरेटरों को दिला दिया है, लेकिन दमोह में अब तक इस पर अमल नहीं हो रहा है। बताया जा रहा है कि सभी ऑपरेटर कोरोना काल का टैक्स भर चुके हैं, जो अब वापस तो नहीं किया जाएगा, लेकिन आगामी माहों में इस समायोजित किया जाएगा।
यह समायोजन जिला परिवहन कार्यालय स्तर से किया जाना है, इसके आदेश होने के बाद भी अब तक कार्रवाई शुरू नहीं की गई है। ऑपरेटरों का कहना है कि कोरोना काल, डीजल की वृद्धि व खस्ताहाल सड़कों के कारण बस ऑपरेटरों की स्थिति दिनों दिन खराब हो रही है, कोरोना काल की टैक्स माफी डूबते बस ऑपरेटरों को तिनके समान सहारा दिख रहा था, लेकिन इस पर अब तक अमल नहीं किया जा रहा है।
बस ऑपरेटरों का कहना है कि व्यवसाय दिनों दिन चौपट होता जा रहा है, कोरोना काल के बाद बसे चालू कर दी गई हैं, लेकिन सबसे ज्यादा मारामारी दमोह-जबलपुर मार्ग पर है, दमोह से दो मार्गों बाया जबेरा व बाया तेंदूखेड़ा होकर बसों का संचालन किया जा रहा है। बस ऑपरेटरों की मांग है कि मुख्यमंत्री की घोषणा के अनुरूप यस ऑपरेटरों को टैक्स माफी का लाभ दिलाने के लिए आगामी माहों के टैक्स में एडजेस्ट किया जाए।
Published on:
19 Dec 2021 07:26 pm
बड़ी खबरें
View Allदमोह
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
