दमोह

थाना व चौकियों के सामने से मालवाहक में सवारियां भरकर निकल रहे, कार्रवाई नहीं

थाना व चौकियों के सामने से मालवाहक में सवारियां भरकर निकल रहे, कार्रवाई नहीं

less than 1 minute read
Oct 03, 2024
थाना व चौकियों के सामने से मालवाहक में सवारियां भरकर निकल रहे, कार्रवाई नहीं

समन्ना में हुए हादसे के बाद भी नहीं आ रहा बदलाव

दमोह/बनवार. दमोह के समन्ना के समीप बीते सप्ताह ट्रक ने एक ऑटो को पूरी तरह से कुचल दिया था। इस दर्दनाक हादसे में एक ही परिवार के 9 लोगों की मौत हो गई थी। बनवार क्षेत्र से में यही स्थिति है। इन दिनों बनवार, बांदकपुर, ङ्क्षहडोरिया सड़क मार्गों पर प्रतिदिन सुबह-शाम दर्जनों मालवाहक वाहनों में लोगों को ठूंसकर ले जा रहे हैं। जबकि ऐसा नहीं है की यह दर्जनों की संख्या में मालवाहक पिकअप वाहन चोरी छिपे जाते हो, बल्कि बेखौफ सड़कों से गुजरते हैं।
बनवार मे सुबह 8 से 9 बजे और शाम को 7 से 8 बजे के बीच सड़क मार्ग पर यह स्थिति रोजाना ही देखने को मिल रही है। बताया जा रहा हैं कि चोपरा, हरदुआ, महुआखेड़ा, माला, इमलिया, रमपुरा, रिछई व कुम्हारी क्षेत्र के दर्जनों गांव से मजदूर कटाई करने के लिए एक मालवाहक पिकअप वाहन में 30 से 40 लोग भरकर ले जाए जाते हैं। यह मालवाहक वाहन मजदूरों के जीवन से खिलवाड़ करते नजर आते हैं।
&मालवाहकों मे सवारियां बैठाना मोटर व्हीकल एक्ट नियम के विरुद्ध हैं। परिवहन विभाग ने जिले भर मे चेङ्क्षकग अभियान चलाकर ऐसे वाहनों की रोकथाम के लिए कार्रवाई की जा रही हैं। लेकिन जिस थाना पुलिस चौकी क्षेत्र से मालवाहक वाहनों में मजदूरों को भरकर ले जाया रहा हैं, तो इस पर स्थानीय पुलिस को भी कार्यवाही करनी चाहिए।
क्षितिज सोनी, परिवहन अधिकारी दमोह

Published on:
03 Oct 2024 05:34 pm
Also Read
View All

अगली खबर