18 जनवरी 2026,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

विधायक के दबाव में जुआरियों को थाने से छोडऩे वाले पथरिया थाना प्रभारी लाइन हाजिर

- रकम सहित छोडऩा थाना प्रभारी को पड़ा महंगा

less than 1 minute read
Google source verification

दमोह

image

Deepesh Tiwari

Jan 05, 2023

juaari.png

जुआरियों को पकडऩे के बाद विधायक के दबाव में उन्हें रकम सहित छोडऩा पथरिया थाना प्रभारी को महंगा पड़ गया। अफसरों ने इस मामले को गंभीरता से लिया है। एसडीओपी के प्रतिवेदन के बाद थाना प्रभारी का चार्ज संभाल रहे एसआइ आरपी चौधरी को तत्काल प्रभाव से लाइन अटैच कर दिया गया है।

प्रतिवेदन में बताया गया कि कार्यवाहक एएसआइ बलविंदर सिंह दो चार पहिया वाहनों में बैठे संदिग्ध व्यक्तियों को पुलिस थाने लाए। इसकी जानकारी उन्होंने थाना प्रभारी के प्रभार में चल रहे एसआइ आरपी चौधरी को दी। एसआइ चौधरी ने इस पर न तो शीघ्र संज्ञान लिया और न ही वरिष्ठ अधिकारियों को इसकी सूचना दी।

पूर्व में भी यहां पुलिस पर लग चुके हैं आरोप
साल 2022 मे भी पथरिया पुलिस पर आरोप लग चुके हैं, उस समय खूजा गांव में रहने वाले भुट्टू शाह और उसकी पत्नी शाहजहां बी ने गांव के विवाद में पथरिया पुलिस पर सही कार्रवाई नहीं करने का आरोप लगाया है। ये दोनों पति-पत्नी सिरोंज आए थे। उनका उस समय कहना था कि घर के सामने भूसा रखा होने को लेकर उनका विवाद गांव में ही रहने वाले कल्लन, फारूख और शाेएब शाह से हो गया था। जिसको लेकर पथरिया थाने में शिकायत की गए थे। उन्होंने मामले में पथरिया पुलिस द्वारा उचित कार्रवाई नहीं करने की शिकायत की। उस समय पथरिया थाना प्रभारी रितुराज सिंह ने बताया कि मामला एक ही परिवार से जुड़ा हुआ है और दोनों पक्षों पर काउंटर केस दर्ज हुआ है।दंपती के आरोप निराधार हैं।