1 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

8 वर्षीय बच्ची से छेड़खानी के विरोध में पथरिया बंद, पुलिस के खिलाफ नारेबाजी, चक्का जाम

छेड़खानी और अपहरण की कोशिश की घटना ने तूल पकड़ लिया।

2 min read
Google source verification

दमोह/पथरिया. जिले के पथरिया में सोमवार रात एक 8 वर्षीय बालिका के साथ छेड़खानी और अपहरण की कोशिश की घटना ने तूल पकड़ लिया। घटना के विरोध में मंगलवार को स्थानीय लोगों और जैन समाज ने नगर बंद का ऐलान किया, जिसके चलते नगर का कारोबार ठप रहा। साथ ही गुस्साए लोगों ने स्टेट हाइवे पर चक्का जाम कर पुलिस प्रशासन और थाना प्रभारी सुधीर बेगी के खिलाफ नारे लगाए और थाना प्रभारी को हटाए जाने की मांग की।

इधर, प्रदर्शन की सूचना पर एडिशनल एसपी मौके पर पहुंचे और लोगों को समझाइश दी। हालांकि प्रदर्शन चार से पांच घंटों तक जारी रहा। काफी प्रयासों के बाद लोगों ने प्रदर्शन को विराम दिया।

प्रदर्शन की यह है वजहसोमवार रात करीब 9 :30 बजे एक बालिका समोसा चाट लेकर पुराने एसबीआई की गली से अपने घर जा रही थी। तभी दो अज्ञात बदमाशों ने उसे जबरन खींचने की कोशिश की। बच्ची ने हिम्मत दिखाते हुए बदमाशों के हाथों में नाखून मारे और भागकर घर पहुंची और परिजनों को घटना सुनाई।

इधर, घटना की सूचना मिलते ही जैन समाज सहित अन्य समुदाय के लोग पुलिस थाने पहुंचे और विरोध जताया। था। वहीं घटना के दूसरे दिन विरोध प्रदर्शन हुआ।अज्ञात के खिलाफ मामला दर्ज

प्रदर्शन की सूचना मिलने पर एडिशनल एसपी संदीप मिश्रा मौके पर पहुंचे थे और लोगों को उचित कार्रवाई का आश्वासन दिया। उन्होंने बताया कि पुलिस ने पॉस्को एक्ट के तहत अज्ञात आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है और सीसीटीवी फुटेज की जांच की है। मिश्रा ने बताया कि जिस दुकान के पास घटना हुई, उसके दुकानदार को पूछताछ के लिए थाने बुलाया गया है। सीसीटीवी फुटेज में बालिका गली में प्रवेश करती नहीं दिखी, लेकिन आसपास के अन्य फुटेज की जांच की जा रही है।

अवैध शराब बिक्री पर सवाल

प्रदर्शनकारियों ने पथरिया में खुलेआम चल रहे अवैध शराब बिक्री के धंधे पर भी सवाल उठाए। स्थानीय लोगों का आरोप है कि पिछले मंगलवार रात 1 बजे दमोह रोड पर एक शराब दुकान से युवकों को शराब बांटने का वीडियो भी सामने आया, जो ग्रामीण क्षेत्रों में वितरण के लिए थी। लोगों का कहना है कि पुलिस और आबकारी विभाग की मिलीभगत से यह धंधा फल फूल रहा है।टीआई को हटाने को लेकर चक्काजाम

बीती रात हुई घटना और नगर में बढ़ते अपराध के आरोप में लोगों ने थाना प्रभारी सुधीर बेगी के खिलाफ जमकर नारेबाजी कर चक्काजाम कर दिया। इधर, एडिशनल एसपी संदीप मिश्रा ने लोगों को भरोसा दिलाया कि मामले की जानकारी वरिष्ठ अधिकारियों को दे दी गई है और उनके निर्देश पर कार्रवाई होगी। मिश्रा ने अवैध शराब बिक्री पर रोक के लिए तत्काल छापेमारी और सख्ती के निर्देश दिए हैं। उनके आश्वासन के बाद प्रदर्शनकारी माने और जाम समाप्त हुआ।