5 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Strike-नौकरी से अलग न करने की मांग पर थमे 108 के पहिए

इमरजेंसी वाहनों का ठेका नई कंपनी को देने का विरोध, प्रदेश व्यापी हड़ताल का दिखा असर, मरीज होते रहे परेशान

less than 1 minute read
Google source verification

image

narendra shrivastava

Oct 02, 2016

Strike

Strike

दमोह। जिले में शनिवार को 108 इमरजेंसी वाहन व संजीवनी वाहनों के पहिए थमे रहे। दरअसल प्रदेशव्यापी हड़ताल पर दमोह जिले के 108 व संजीवनी वाहनों के कर्मचारी भी हड़ताल पर रहे। कर्मचारियों ने अपनी मांग के विषय में जानकारी देते हुए बताया है कि प्रदेश में इन वाहनों का संचालन अब अन्य कंपनी द्वारा की जाना है, जिस कंपनी को प्रदेश में यह कार्य मिला है वह वाहन तो लेने के लिए तैयार है, लेकिन इन वाहनों पर अब तक तैनात कर्मचारियों नहीं रखना चाहती है। वाहन कर्मचारियों का कहना है कि उन्हें अलग कर दिए जाने से उन पर आर्थिक संकट छा जाएगा। कर्मचारियों की मांग है कि उन्हें पहले की तरह ही कार्य करने का अवसर नई कंपनी के द्वारा भी दिया जाए।
इधर 108 व संजीवनी के पहिए थमने की वजह से जिले भर में लोगों के परेशान होने की बात भी सामने आई है। लोगों द्वारा 108 नंबर पर वाहन की उपलब्धता चाही। लेकिन उन्हें वाहन उपलब्ध नहीं हो सके। ऐसा ही एक मामला हटा स्वास्थ्य केंद्र का सामने आया है। बताया गया है कि उदयपुरा निवासी उमा पिता हीरन सिंह ठाकुर को 12 बजे सांप ने काट लिया जिसे हटा स्वास्थ्य केंद्र लाया गया, यहां युवक की हालत अधिक खराब होने की वजह से उसे जिला अस्पताल रैफर कर दिया गया। युवक के परिजनों ने 108 पर संपर्क किया लेकिन उन्हें वाहन उपलब्ध नहीं हो सका। हड़ताल की जानकारी मिलने पर परिजनों ने एक निजी वाहन की व्यवस्था की लेकिन तब तक देर हो चुकी थी। युवक को जब निजी वाहन से जिला अस्पताल लाया जा रहा था, इसी दौरान रास्ते में युवक ने दम तोड़ दिया।