दमोह। जिले में शनिवार को 108 इमरजेंसी वाहन व संजीवनी वाहनों के पहिए थमे रहे। दरअसल प्रदेशव्यापी हड़ताल पर दमोह जिले के 108 व संजीवनी वाहनों के कर्मचारी भी हड़ताल पर रहे। कर्मचारियों ने अपनी मांग के विषय में जानकारी देते हुए बताया है कि प्रदेश में इन वाहनों का संचालन अब अन्य कंपनी द्वारा की जाना है, जिस कंपनी को प्रदेश में यह कार्य मिला है वह वाहन तो लेने के लिए तैयार है, लेकिन इन वाहनों पर अब तक तैनात कर्मचारियों नहीं रखना चाहती है। वाहन कर्मचारियों का कहना है कि उन्हें अलग कर दिए जाने से उन पर आर्थिक संकट छा जाएगा। कर्मचारियों की मांग है कि उन्हें पहले की तरह ही कार्य करने का अवसर नई कंपनी के द्वारा भी दिया जाए।