10 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Photos,:कहीं पैसे नही तो कहीं मशीन खराब लोग हो रहे परेशान…

मंगलवार की रात से दमोह के पूरे एटीएम खाली हो गए थे

5 min read
Google source verification

दमोह

image

rakesh Palandi

Apr 06, 2018

 Money withdrawal from ATM for three days

दमोह. मंगलवार की रात से दमोह के पूरे एटीएम खाली हो गए थे। जिससे लोग बुधवार को सुबह शुक्रवार शाम तक इस एटीएम से दूसरे एटीएम तक भटकते रहे हैं। बताया जाता है कि फरवरी से लगातार यह स्थिति बनी रहती है। इसके पीछे का मुख्य कारण यह है कि जिस कंपनी को रुपए डालने का ठेका दिया गया है, उसे बैंक 100 फीसदी राशि न देकर 20 से 30 प्रतिशत राशि ही मुहैया करा रही है। जिससे यह कंपनी केवल उन्हीं एटीएम में राशि रख रही है, जहां से लोगों का आवागमन सुलभ है, लेकिन बुधवार से लेकर शुक्रवार को पूरे दिन एटीएम पर लोग परेशान होते रहे और उन्हें राशि नहीं मिली। इस स्थिति की जानकारी लेने एसबीआई के चैनल मैनेजर नरेश कुमार से भी संपर्क स्थापित करने का प्रयास किया गया, लेकिन उनका मोबाइल स्विच ऑफ नजर आ रहा था। जिससे बैंक का पक्ष सामने नहीं आ पाया कि एटीएम में रुपयों का संकट किन कारणों से आ रहा है।

Salman Khan,ATM,damoh news in hindi,damoh,damoh news,damoh patrika,patrika Damoh,

दमोह. मंगलवार की रात से दमोह के पूरे एटीएम खाली हो गए थे। जिससे लोग बुधवार को सुबह शुक्रवार शाम तक इस एटीएम से दूसरे एटीएम तक भटकते रहे हैं। बताया जाता है कि फरवरी से लगातार यह स्थिति बनी रहती है। इसके पीछे का मुख्य कारण यह है कि जिस कंपनी को रुपए डालने का ठेका दिया गया है, उसे बैंक 100 फीसदी राशि न देकर 20 से 30 प्रतिशत राशि ही मुहैया करा रही है। जिससे यह कंपनी केवल उन्हीं एटीएम में राशि रख रही है, जहां से लोगों का आवागमन सुलभ है, लेकिन बुधवार से लेकर शुक्रवार को पूरे दिन एटीएम पर लोग परेशान होते रहे और उन्हें राशि नहीं मिली। इस स्थिति की जानकारी लेने एसबीआई के चैनल मैनेजर नरेश कुमार से भी संपर्क स्थापित करने का प्रयास किया गया, लेकिन उनका मोबाइल स्विच ऑफ नजर आ रहा था। जिससे बैंक का पक्ष सामने नहीं आ पाया कि एटीएम में रुपयों का संकट किन कारणों से आ रहा है।

 Money withdrawal from ATM for three days

दमोह. मंगलवार की रात से दमोह के पूरे एटीएम खाली हो गए थे। जिससे लोग बुधवार को सुबह शुक्रवार शाम तक इस एटीएम से दूसरे एटीएम तक भटकते रहे हैं। बताया जाता है कि फरवरी से लगातार यह स्थिति बनी रहती है। इसके पीछे का मुख्य कारण यह है कि जिस कंपनी को रुपए डालने का ठेका दिया गया है, उसे बैंक 100 फीसदी राशि न देकर 20 से 30 प्रतिशत राशि ही मुहैया करा रही है। जिससे यह कंपनी केवल उन्हीं एटीएम में राशि रख रही है, जहां से लोगों का आवागमन सुलभ है, लेकिन बुधवार से लेकर शुक्रवार को पूरे दिन एटीएम पर लोग परेशान होते रहे और उन्हें राशि नहीं मिली। इस स्थिति की जानकारी लेने एसबीआई के चैनल मैनेजर नरेश कुमार से भी संपर्क स्थापित करने का प्रयास किया गया, लेकिन उनका मोबाइल स्विच ऑफ नजर आ रहा था। जिससे बैंक का पक्ष सामने नहीं आ पाया कि एटीएम में रुपयों का संकट किन कारणों से आ रहा है।

 Money withdrawal from ATM for three days

दमोह. मंगलवार की रात से दमोह के पूरे एटीएम खाली हो गए थे। जिससे लोग बुधवार को सुबह शुक्रवार शाम तक इस एटीएम से दूसरे एटीएम तक भटकते रहे हैं। बताया जाता है कि फरवरी से लगातार यह स्थिति बनी रहती है। इसके पीछे का मुख्य कारण यह है कि जिस कंपनी को रुपए डालने का ठेका दिया गया है, उसे बैंक 100 फीसदी राशि न देकर 20 से 30 प्रतिशत राशि ही मुहैया करा रही है। जिससे यह कंपनी केवल उन्हीं एटीएम में राशि रख रही है, जहां से लोगों का आवागमन सुलभ है, लेकिन बुधवार से लेकर शुक्रवार को पूरे दिन एटीएम पर लोग परेशान होते रहे और उन्हें राशि नहीं मिली। इस स्थिति की जानकारी लेने एसबीआई के चैनल मैनेजर नरेश कुमार से भी संपर्क स्थापित करने का प्रयास किया गया, लेकिन उनका मोबाइल स्विच ऑफ नजर आ रहा था। जिससे बैंक का पक्ष सामने नहीं आ पाया कि एटीएम में रुपयों का संकट किन कारणों से आ रहा है।

 Money withdrawal from ATM for three days

दमोह. मंगलवार की रात से दमोह के पूरे एटीएम खाली हो गए थे। जिससे लोग बुधवार को सुबह शुक्रवार शाम तक इस एटीएम से दूसरे एटीएम तक भटकते रहे हैं। बताया जाता है कि फरवरी से लगातार यह स्थिति बनी रहती है। इसके पीछे का मुख्य कारण यह है कि जिस कंपनी को रुपए डालने का ठेका दिया गया है, उसे बैंक 100 फीसदी राशि न देकर 20 से 30 प्रतिशत राशि ही मुहैया करा रही है। जिससे यह कंपनी केवल उन्हीं एटीएम में राशि रख रही है, जहां से लोगों का आवागमन सुलभ है, लेकिन बुधवार से लेकर शुक्रवार को पूरे दिन एटीएम पर लोग परेशान होते रहे और उन्हें राशि नहीं मिली। इस स्थिति की जानकारी लेने एसबीआई के चैनल मैनेजर नरेश कुमार से भी संपर्क स्थापित करने का प्रयास किया गया, लेकिन उनका मोबाइल स्विच ऑफ नजर आ रहा था। जिससे बैंक का पक्ष सामने नहीं आ पाया कि एटीएम में रुपयों का संकट किन कारणों से आ रहा है।

 Money withdrawal from ATM for three days

दमोह. मंगलवार की रात से दमोह के पूरे एटीएम खाली हो गए थे। जिससे लोग बुधवार को सुबह शुक्रवार शाम तक इस एटीएम से दूसरे एटीएम तक भटकते रहे हैं। बताया जाता है कि फरवरी से लगातार यह स्थिति बनी रहती है। इसके पीछे का मुख्य कारण यह है कि जिस कंपनी को रुपए डालने का ठेका दिया गया है, उसे बैंक 100 फीसदी राशि न देकर 20 से 30 प्रतिशत राशि ही मुहैया करा रही है। जिससे यह कंपनी केवल उन्हीं एटीएम में राशि रख रही है, जहां से लोगों का आवागमन सुलभ है, लेकिन बुधवार से लेकर शुक्रवार को पूरे दिन एटीएम पर लोग परेशान होते रहे और उन्हें राशि नहीं मिली। इस स्थिति की जानकारी लेने एसबीआई के चैनल मैनेजर नरेश कुमार से भी संपर्क स्थापित करने का प्रयास किया गया, लेकिन उनका मोबाइल स्विच ऑफ नजर आ रहा था। जिससे बैंक का पक्ष सामने नहीं आ पाया कि एटीएम में रुपयों का संकट किन कारणों से आ रहा है।

 Money withdrawal from ATM for three days

दमोह. मंगलवार की रात से दमोह के पूरे एटीएम खाली हो गए थे। जिससे लोग बुधवार को सुबह शुक्रवार शाम तक इस एटीएम से दूसरे एटीएम तक भटकते रहे हैं। बताया जाता है कि फरवरी से लगातार यह स्थिति बनी रहती है। इसके पीछे का मुख्य कारण यह है कि जिस कंपनी को रुपए डालने का ठेका दिया गया है, उसे बैंक 100 फीसदी राशि न देकर 20 से 30 प्रतिशत राशि ही मुहैया करा रही है। जिससे यह कंपनी केवल उन्हीं एटीएम में राशि रख रही है, जहां से लोगों का आवागमन सुलभ है, लेकिन बुधवार से लेकर शुक्रवार को पूरे दिन एटीएम पर लोग परेशान होते रहे और उन्हें राशि नहीं मिली। इस स्थिति की जानकारी लेने एसबीआई के चैनल मैनेजर नरेश कुमार से भी संपर्क स्थापित करने का प्रयास किया गया, लेकिन उनका मोबाइल स्विच ऑफ नजर आ रहा था। जिससे बैंक का पक्ष सामने नहीं आ पाया कि एटीएम में रुपयों का संकट किन कारणों से आ रहा है।