
पीएम नरेंद्र मोदी बुधवार को एमपी आए
पीएम नरेंद्र मोदी बुधवार को एमपी आए। वे चुनावी सभा को संबोधित करने दमोह आए। यहां उनका हेलीकॉप्टर धंस गया। पीएम मोदी का हेलीकॉप्टर हेलीपैड पर धंस गया। इसे पीएम की सुरक्षा मापदंडों में गंभीर लापरवाही माना जा रहा है।
बताया जा रहा है कि एक दिन पहले ही यहां डामरीकरण किया गया था।
यह बात भी सामने आई है कि हेलीपैड कम से कम 6 इंच मोटा होना चाहिए था लेकिन यह कम मोटा था। इसके साथ ही निर्माण की गुणवत्ता पर भी सवाल उठाए जा रहे हैं।
बुधवार को दमोह पहुंचे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सुरक्षा में बड़ी चूक सामने आई है। दरअसल हेलीपैड पर जैसे ही पीएम का हेलीकॉप्टर लैंड हुआ तो हेलीकॉप्टर का एक टायर हैलीपेड के डॉमर में करीब 4 इंच से अधिक धंस गया। पीएम की सुरक्षा मापदंडों में इसे गंभीर लापरवाही माना जा रहा है।
एक दिन पहले हुआ था डामर
हेलीपैड का निर्माण सरकारी एजेंसी पीडब्लूडी द्वारा किया गया था। पीडब्लूडी के ईई अनिल कुमार अठ्या का कहना है कि पीएम के आने से एक दिन पहले ही हेलीपैड का डामर हुआ था, जिसकी वजह से यह स्थिति बनी। जानकार बताते हैं कि हेलीपैड कम से कम 6 इंच मोटा होना चाहिए था, साथ ही इसकी गुणवत्ता को पहले ही टेस्ट करना जरूरी है।
Updated on:
08 Nov 2023 06:59 pm
Published on:
08 Nov 2023 05:11 pm
बड़ी खबरें
View Allदमोह
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
