
Police apprehended robbery late at night, know what happened then
दमोह. जिले के देहात थाना अंतर्गत सागर नाका पुलिस चौकी में पुलिस हिरासत से लूट का एक संदेही फ रार हो गया। गुरुवार रात करीब १०-११ बजे के लगभग आरोपी के हिरासत से भाग जाने की सूचना पर सीएसपी मुकेश अबिद्रा सहित अन्य पुलिस अधिकारियों स्टॉफ के साथ पहुंचकर संदेही की काफी तलाश की। लेकिन वह पुलिस के हाथ नहीं लग सका। बताया गया है कि 24 फरवरी को देहात थाना के सागर नाका चौकी के महंतपुर पटमोना गांव में 5 हजार रुपए एवं सोने के आभूषणों की लूट हुई थी। इस मामले में लगातार आरोपियों तक पहुंचने का प्रयास किया जा रहा था। जिसमें अलग-अलग संदेहियों से पूछतांछ की जा रही थी। जिसमें कुमेरिया परसोरिया निवासी रामजी पटेल जो कि पूर्व में एक नाबालिग की हत्या के मामले में आरोपी रहा उसे पूछतांछ के लिए बुलाया गया था। साथ ही एक और अन्य आरोपी से भी पूछतांछ की जा रही थी। पुलिस ने दोनों आरोपियों पर संदेह जताते हुए उन्हें हिरासत में लिया था। लेकिन इसी बीच सागर नाका चौकी में जब दोनों संदेहियों से पूछतांछ कर रही थी, तभी रामजी पटैल ने बाथरूम जाने के लिए कहा। एक आरक्षक उसे बाथरूम कराने ले गया तो वह सागरनाका पुलिस चौकी के पीछे से दौड़ लगाकर भाग निकला। उसका दूसरा साथी चौकी में ही बैठा रहा। घटना की जानकारी पर तुरंत ही सीएसपी मुकेश अबिद्रा मौके पर पहुंचे, जिन्होंने देहात थाना प्रभारी संधीर चौधरी, सागरनाका चौकी प्रभारी सहित अन्य को मिलाकर तीन टीमें बनाईं और संदेही को तलाशने के लिए रवाना किया। लेकिन शुक्रवार को भी संदेही का पता नहीं लग सका।
मामले में एसपी हेमंत चौहान का कहना है कि लूट के मामले में संदेह के आधार पर पूछताछ के लिए रामजी पटेल व एक अन्य को बुलाया था। लेकिन वह बाथरूम का बहाना करके भाग गया है। जिसकी तलाश की जा रही है। उसे जल्द ही हिरासत में लेकर पूछताछ की जाएगी।
Published on:
13 Mar 2020 09:37 pm
बड़ी खबरें
View Allदमोह
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
