
Police seized a truck full of grain
दमोह. कोतवाली थानांतर्गत ७ मार्च को डिग्री कॉलेज के सामने से अनाज व अन्य सामग्री से लोड एक ट्रक चोरी चला गया था। जिसे कटनी जिले के रीठी से बरामद कर लिया गया है। ७ मार्च को एसपी कार्यालय में एक लिखित आवेदन कोटातला में रहने वाली एक महिला ने दिया था। जिसमें अनाज से लोडेड ट्रक चोरी होने का उल्लेख किया था। मामले में नजमा पति फिरोज खान ने बताया था कि उसका ट्रक क्रमांक एमपी १९ एचए- १३५९ एफसीआई से अटैच है। जिसका माल सप्लाई करता है। ६ मार्च की शाम करीब ७.३० के लगभग ट्रक डिग्री कॉलेज के समीप कार्यालय के सामने ट्रक खड़ा करके उसके पति घर आ गए थे। ट्रक में ३ बोरी शक्कर, २६ बोरी नमक, १०४ बोरी चांवल, ४३५ बोरी गेहूं लोड था। शनिवार को सुबह जाकर देखा तो ट्रक नदारद था। काफी पता किया लेकिन कोई पता नहीं चल सका, जिसकी रिपोर्ट दर्ज कर ट्रक जब्त कराने व आरोपी के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की थी।
मामले में एसपी हेमंत चौहान ने जांच करने के निर्देश दिए थे। जिसके बाद एएसपी विवेक कुमार लाल के निर्देशन में टीम बनाकर सीसीटीवी फुटेज तथा सायबर सेल की मदद से आरोपियों तक पहुंचने का प्रयास किया गया। जिसमें रीठी में ट्रक होने की सूचना पर उसे बरामद करते हुए आरोपियों को गिरफ्तार किया। जिसकमा खुलासा आज किया जाएगा।
Published on:
12 Mar 2020 10:53 pm
बड़ी खबरें
View Allदमोह
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
