
Pulse polio medicine given to children
दमोह. जिला अस्पताल परिसर में पल्स पोलियो अभियान के तहत बच्चों को पोलिया ड्रॉप पिलाया गया। जिला स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. तुलसा ठाकुर, सिविल सर्जन डॉ. ममता तिमोरी ने दमोह सेमरा मढिय़ा निवासी डेढ़ वर्षीय बच्चा संस्कार पिता सर्वेश सेन को पोलियो रोधी दवा दो बूंद जिंदगी की पिलाकर जिले मे पल्स पोलियो अभियान की शुरूआत की।
राष्ट्रीय प्रतिरक्षण दिवस के मौके पर रोटरी क्लब अध्यक्ष संजय जैन एवं डॉ. श्रृद्धा गंगेले जिला टीकाकरण अधिकारी डॉ. रेक्शन एलवर्ट एवं जिला विस्तार माध्यम अधिकारी डॉ. रेक्शन एल्बर्ट डीसीएम एवं वैक्सीन कोल्ड चेन लॉजिस्टिक मैनेजर मीरा विश्वकर्मा सहित जिला स्तरीय टीकाकरण टीम मौजूद रहे।
डॉ. तुलसा ठाकुर ने बताया कि भारत पोलियो मुक्त हो चुका है, लेकिन बच्चों में पोलियो के प्रति रोग प्रतिरोधक क्षमता बनाए रखने के लिए हर बार पांच वर्ष तक की आयु के सभी बच्चों को राष्ट्रीय प्रतिरक्षण दिवस के मौके पर दो बूंद जिंदगी की पल्स पोलियो दवा पिलाना बेहद जरूरी है।
उन्होंने कहा कि अधिक से अधिक संख्या मे जगह-जगह बनाए गए पोलियो बूथ मे बच्चों को लाकर भारत को पोलियो मुक्त बनाए रखने के अभियान मे समुदाय के सभी नागरिक अपना अमूल्य सहयोग प्रदान करें। पोलियो रोधी दवा से वंचित बच्चों को अगले दो दिवसों मे भी स्वास्थ्य कार्यकर्ता द्वारा घर-घर जाकर दवा पिलाने का क्रम जारी रहेगा।
उन्होंने इस मौके पर जिले के ग्रामीण एवं शहरी नागरिकों से आह्वान करते हुए कहा कि आईए हम सब मिलकर पोलियो मुक्त भारत की यथा स्थिति बनाए रखने अपने व आसपास के सभी पांच वर्ष तक की आयु के सभी बच्चों को पोलियो रोधी दवा पिलाने मे स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं को अपेक्षित सहयोग प्रदान करें। जिला टीकाकरण अधिकारी डॉ. रैक्शन एलवर्ट ने बताया कि अगले दो दिन पोलियो से बचाव के लिए दो बूंद जिंदगी की पल्स पोलियो दवा से वंचित पांच साल तक के बच्चों को घर-घर जाकर स्वास्थ्य दल द्वारा बच्चों को पोलियो से प्रतिरक्षित करने का कार्य कियागा।
Published on:
20 Jan 2020 10:25 am
बड़ी खबरें
View Allदमोह
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
