20 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

दमोह

Video दमोह जबलपुर हाइवे पर दो की मौत

Road Accident in damoh, Road accident in damoh jabalpur highway, दमोह के सिंग्रामपुर के पास ट्राला और बाइक की टक्कर होने से हुआ हादसा, दमोह रोड एक्सीडेंट के बाद लगा रहा जाम, जबलपुर और दमोह से आ रहे वाहन हुए परेशान, Damoh road accident video

Google source verification

दमोह

image

Samved Jain

Jul 09, 2023

दमोह-जबलुपर स्टेट हाइवे पर सिंग्रामपुर के पास रविवार की दोपहर एक भीषण हादसा हो गया। दमोह सिंग्रामपुर एक्सीडेंट में एक बाइक पर सवार दो लोगों की मौत हो गई, जबकि एक को गंभीर हाल में जबलपुर रेफर किया गया है। दमोह सिंग्रामपुर एक्सीडेंट के बाद हाइवे पर जाम की स्थिति बन गई। दोनों ओर वाहनों की लंबी लाइन लग गई। पुलिस मौके पर कार्रवाई में जुटी हुई है। फिलहाल रास्ता भी खोल दिया गया हैं।

Video दमोह जबलपुर हाइवे पर दो की मौत

जानकारी के अनुसार दमोह-जबलपुर हाइवे पर सिंग्रामपुर के धबालेन के पास भीषण सड़क हादसा हुआ है। दमोह जबलपुर रोड पर स्थित धबालेन के 18 चक्का ट्राला ने बाइक सवार सीधी टक्कर मार दी। दमोह सिंग्रामपुर एक्सीडेंट में बाइक सवार एक सुवक की घटनास्थल पर मौत हो गई, दूसरे ने जबेरा अस्पताल दम तोड़ा। जबकि तीसरे को गंभीर चोट लगने के कारण 108 की मदद से जबलपुर रेफर कर दिया गया है। दमोह-जबलपुर हाइवे पर यह एक्सीडेंट सिंग्रामपुर जबेरा के बीच हुआ। जहां बाइक सवार एक बाइक पर जबेरा की ओर जा रहे थे। वहीं जबेरा से ट्रक जबलपुर की ओर जा रहा था। दोनों की आमने-सामने भिड़ंत हो गई। मौके से ट्रक ड्राइवर फरार हो गया हैं। मृतक की पहचान सूरज ठाकुर पिता मुन्ना ठाकुर सिंग्रामपुर , भल्लू झारिया पिता कंछेदी झारिया उम्र 28 वर्ष सिंग्रामपुर के रूप में की गई है। तीसरा घायल शिवराज पिता अरविंद उम्र 24 वर्ष को जबलपुर रेफर कर दिया गया है। मौके पर सिंग्रामपुर, जबेरा पुलिस घंटों लगा जाम स्टेट हाइवे पर खुलवाया गया। वहीं परिजनों को मौके पर पहुंचने पर मृतक को जबेरा पीएम के लिए पहुंचाया गया है। मर्ग कायम कर आगे की कार्रवाई की जा रही है।