7 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

बिना टेक्स जमा किए चलाई जा रही बस पर आरटीओ ने की कार्रवाई

बस मालिक को आरटीओ ने भेजा नोटिस

less than 1 minute read
Google source verification
 RTO takes action on bus being run without depositing tax

RTO takes action on bus being run without depositing tax

दमोह. परिहवन विभाग द्वारा जिले भर में लगातार कार्रवाई की जा रही है। वाहनों की सघन चैकिंग के दौरान ऐसे कई वाहन पाए जा रहे हैं, जिनके दस्तावेज पूरे नहीं होने पर भी यात्री वाहनों को चलाया जा रहा है। प्रभारी जिला परिवहन अधिकारी आरडी दक्ष ने बताया कि उन्होंने रोज की तरह रविवार को भी विभिन्न क्षेत्रों में जाकर वाहनों की सघन चैकिंग की। जिसमें ३ वाहनों से १० हजार रुपए राजस्व वसूली की गई। इसके अलावा हटा थाना क्षेत्र में बिना परमिट, बिना फिटनेस, बिना बीमा तथा पिछला टेक्स जमा किए बिना चलाइ जा रही बस क्रमांक एमपी ३४ पी ०२४० को जब्त किया गया है। वाहन मालिक को नोटिस भेजकर पिछला टेक्स १ लाख ३३ हजार रुपए जमा करने के लिए कहा गया है। उन्होंने बताया कि
वाहनों की सघन चैकिंग लगातार की जा रही है और यह नियमित रूप से जिले भर में जारी रहेगी।