21 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

कालापानी में मिला सात फीट का मगरमच्छ

जिले में मगरमच्छों के मिलने का क्रम लगातार जारी है। शुक्रवार को एक बार फिर तहसील क्षेत्र में मगरमच्छ देखा गया

2 min read
Google source verification

तेंदूखेड़ा. जिले में मगरमच्छों के मिलने का क्रम लगातार जारी है। शुक्रवार को एक बार फिर तहसील क्षेत्र में मगरमच्छ देखा गया, जिसका वन अमले ने मौके पर पहुंचकर रेस्क्यू किया और पकड़कर जंगल में छोड़ा।
जानकारी के अनुसार इमलिया चौकी क्षेत्र अंतर्गत ग्राम पंचायत सलैया हटरी के ग्राम कालापानी में शुक्रवार की सुबह 9 बजे एक विशालकाय मगरमच्छ को देखा गया। जिसके बाद ग्रामीणों ने इसकी सूचना वन मंडल अधिकारी सहित वन अमले को दी। सूचना मिलते ही वन अमला मौके पर पहुंचा और ग्रामवासियों को मगरमच्छ से दूर रहने की सलाह देते हुए रेस्क्यू कर पकड़ा।
गांव के धरम सिंह लोधी, विक्रम सिंह लोधी, नन्हे भाई , लाल सिंह लोधी, मूरत सिंह ने बताया कि वन विभाग को मगरमच्छ पकडऩे में कड़ी मशक्कत करनी पड़ी। करीब दो घंटे बाद 11 बजे मगरमच्छ को पकड़ा जा सका और पिंजरे में डालकर सिंगौरगढ़ के जलाशय में लाकर सुरक्षित छोड़ा गया।
वहीं घटना को लेकर उप वनमंडल अधिकारी प्रतीक कुमार दुबे ने बताया कि सुबह सूचना मिली थी कि इमलिया चौकी थाना क्षेत्र अंतर्गत सलैया हटरी ग्राम पंचायत के कालापानी ग्राम में किसी तलैया के पास मगरमच्छ देखा गया है। जिसके बाद वन अमले ने पहुंचकर मगरमच्छ को पकड़कर सुरक्षित सिंगौरगढ़ जलाशय में छोड़ा है। मगरमच्छ करीब सात फीट का है।

ये भी पढ़ें..

तेज रफ्तार वाहन ने किसान को टक्कर मारकर किया गंभीर

तेंदूखेड़ा. तारादेही थाना क्षेत्र अंतर्गत आने वाले ग्राम बांसी में अंधे मोड़ पर एक तेज रफ्तार अज्ञात वाहन ने खेत से घर जा रहे किसान को पीछे से टक्कर मारकर गंभीर कर दिया। घटना के तुरंत बाद ही किसान को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद जबलपुर रेफर किया गया है।
हादसे के संबंध में मिली जानकारी अनुसार लोटन पिता गन्नू यादव उम्र 45 वर्ष दोपहर ३ बजे अपने खेत से घर आ रहा था, तभी सर्रा तरफ से आ रहे एक अज्ञात वाहन ने पीछे से टक्कर मार दी और किसान गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गया। फिलहाल पुलिस द्वारा मामले की जांच की जा रही है।

ये भी पढ़ें..

मवेशियों से टकराने से बाइक सवार पिता पुत्र जख्मी

तेंदूखेड़ा. थाना क्षेत्र अंतर्गत शुक्रवार को तारादेही मार्ग पर बांदीपुरा गांव के पास बाइक सवार पिता पुत्र आवारा मवेशी से टकराकर सड़क हादसे का शिकार हो गए। घायलों को इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया है, जिसमें पांच माह के बालक की हालत नाज़ुक होने के चलते मेडिकल कॉलेज जबलपुर रेफर किया गया है।
घटना के संबंध में मिली जानकारी अनुसार लवकुश पिता आबका यादव उम्र 5 माह और लक्ष्मी पति आबका यादव उम्र 30 वर्ष निवासी चंदना इस हादसे में घायल हुए हैं। बताया गया है कि आबका अपने बेटे का इलाज कराकर तेंदूखेड़ा से घर वापस जा रहा था, तभी बांदीपुरा गांव के समीप अचानक से मवेशी सामने आ गए और बाइक से टकरा गए। घटना में बालक गर गया और गंभीर रुप से जख्मी हो गया।