
कार्यक्रम स्थल का निरीक्षण करते अधिकारी
दमोह. जिला मुख्यालय दमोह गुरुवार 31 मई को मुख्यमंत्री का आगमन होना है । मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान असंगठित मजदूर व तेंदूपत्ता संग्राहकों के सम्मेलन व अंत्योदय मेले में शामिल होंगे । मुख्यमंत्री दोपहर 3.30 बजे सतना से हेलीकाप्टर द्वारा चलकर4.10 बजे दमोह आएंगे । शाम 6 बजे दमोह से हेलीकाप्टर द्वारा भोपाल के लिए रवाना होंगे ।
बुधवार को कार्यक्रम स्थल व मुख्यमंत्री आगमन को लेकर की जा रहीं तैयारियों का जायजा संभागायुक्त मनोहर दुबे, पुलिस महानिरीक्षक सतीश सक्सेना और डीआईजी राकेश जैन ने लिया । इस अवसर पर कलेक्टर जे विजय कुमार और पुलिस अधीक्षक विवेक अग्रवाल सहित पुलिस और प्रशासन के अधिकारी मौजूद थे ।
संभागायुक्त मनोहर दुबे और पुलिस महानिरीक्षक सतीश सक्सेना ने मौसम के दृष्टिगत आवश्यक इंतजाम के निर्देश दिए । उन्होंने यहां कार्यक्रम स्थल के अलावा हेलीपेड भी जाकर अवलोकन किया व आवश्यक दिशा निर्देश दिए ।
इस मौके पर डीएफओ एचएस मिश्रा, सीईओ जिला पंचायत एचएस मीणा, एडीशनल कलेक्टर आनंद कोपरिहा, एसडीएम संजीव साहू सहित विद्युत, स्वास्थ्य, लोक स्वास्थ्य, आदिमजाति कल्याण, शिक्षा विभाग के अधिकारी मौजूद थे ।
मुख्यमंत्री 12 दिव्यांगों को लेपटॉप वितरित करेंगे
जिला मुख्यालय में आयोजित कार्यक्रम में मुख्यमंत्री द्वारा 12 दिव्यांगों को लेपटॉप वितरण किया जाएगा । इस संबंध में उप संचालक सामाजिक न्याय ने जानकारी देते हुए बताया कि उत्कृष्ट विद्यालय दमोह से हर्ष पटैल, जेपीबी कन्या शाला से संजना पटैल, रंजिता झारिया, महिता मिश्रा, मोनिका लिखितकार, भागबाई, लक्ष्मी लोधी, निशा पटैल, वंदना अहिरवार, जेपीबी कन्या शाला और हाई स्कूल बरखेड़ी से पूनम अहिरवार और कविता कुर्मी व परिधि खरे शासकीय महाविद्यालय दमोह शामिल हैं ।
०१ अरब 37 करोड़ के कार्यों का भूमिपूजन और लोकापर्ण किया जाएगा
मुख्यमत्री शिवराज सिंह चौहान दमोह में ०१ अरब 17 करोड़ 12 लाख के कार्यों का भूमि पूजन और 22 करोड़ 48 लाख रुपए के कार्यों का लोकापर्ण करेंगे ।दमोह के सभी कार्यक्रमों के बाद सीएम शिवराज सिंह चौहान गढ़ाकोटा होते हुए सागर पहुंचेगे। जहां भी कार्यक्रमों में शामिल होंगे।
Published on:
31 May 2018 12:13 pm
बड़ी खबरें
View Allदमोह
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
