26 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

दमोह रेलवे स्टेशन पर धीमी गति से निर्माण कार्य, यात्री परेशान

Damoh Railway Station

2 min read
Google source verification

दमोह

image

Samved Jain

May 09, 2025

Damoh Railway Station

Damoh Railway Station

दमोह. दमोह रेलवे स्टेशन के पुनर्विकास कार्य में लगातार देरी यात्रियों के लिए मुसीबत का सबब बन गई है। स्टेशन परिसर में जगह-जगह निर्माण सामग्री बिखरी पड़ी है, जिससे यात्रियों को आवागमन में भारी दि तों का सामना करना पड़ रहा है। कई यात्री इन अव्यवस्थाओं के चलते चोटिल भी हो चुके हैं।
रेलवे के द्वारा अमृत भारत योजना के तहत स्टेशन के कायाकल्प का कार्य किया जा रहा है, जिसकी लागत करीब 27 करोड़ रुपए है। इस परियोजना के तहत स्टेशन को अत्याधुनिक सुविधाओं से लैस किया जाना है। इसमें वेटिंग हॉल, फं्रट एलिवेशन, पार्किंग, लाइटिंग, प्लेटफॉर्म, शेड, पेयजल, शौचालय सहित अन्य नवीनीकरण जैसे कार्य शामिल हैं। बता दें कि रेलवे स्टेशन के बाहर से लेकर अंदर तक आधा दर्जन से अधिक जगहों पर निर्माण सामग्री पड़ी हुई है। प्लेटफार्म २ पर निर्माण कार्य अधूरा पड़ा है। यहां शेड का काम भी महीनों से चल रहा है। कुछ निर्माण अभी टूटना भी शेष रह गए हैं। स्टेशन पर २.० के काम भी होना शेष है। जिसके काम भी पहले के काम पूरा नहीं होने के कारण शुरू नहीं हो पा रहे हैं।
रेलवे प्रशासन ने इस कार्य को मार्च 2025 तक पूरा करने का लक्ष्य रखा था। हालांकि, निर्धारित समयसीमा बीतने के बाद भी कार्य अधूरा पड़ा है। जानकारी के अनुसार परियोजना को पहले भी एक बार विस्तार मिल चुका है, लेकिन इसके बावजूद कार्य में कोई विशेष प्रगति नहीं हुई है।
यात्रियों ने बताया कि स्टेशन पर चारों तरफ फैली निर्माण सामग्री के कारण प्लेटफॉर्म पर चलना भी मुश्किल हो गया है। कई बार लोग ठोकर खाकर गिर चुके हैं। इसके अलावा गंदगी और धूल के कारण स्वास्थ्य समस्याएं भी बढ़ रही हैं।
इंजीनियर भूपेंद्र का कहना है कि निर्माण कार्य लगभग पूरा हो चुका है। टाइल्स के काम चल रहे है। जल्द ही परिसर से निर्माण सामग्री को हटाने का काम किया जाएगा।