
फतेहपुर. सिद्ध क्षेत्र अजब धाम फतेहपुर में परंपरा के अनुसार भाद्रपद की द्वादशी को भगवान राम कुमार सरकार की बारात शोभायात्रा के रूप में नगर भ्रमण पर निकाली गई। जिसमें सैकड़ों श्रद्धालु जय श्रीराम के नारों के साथ नाचते संकीर्तन करते नजर आए। जो बड़ी खेर माता नन्ही खेर माता होते हुए मुख्य बाजार पहुंचे। जहां लोगों ने घरों से निकलकर भगवान की पूजा अर्चना की। इस दौरान देखा गया कि लोगों ने घर-घर चौक पुर कर रंगोली सजाई थी। नगर की अनेक टोलियां श्रीराम नाम संकीर्तन करती जय जय सरकार की जय बोलते बस स्टैंड से सिद्धेश्वर धाम पहुंचे, जहां जय जय सरकार ने अनेक वर्ष तपस्या की थी। वर्षों से चली आ रही इस परंपरा को आगे बढ़ाते हुए अजब धाम के महंत राम अनुग्रह दास छोटे सरकार के सानिध्य में सिद्धेश्वर धाम में ककड़ी का प्रसाद वितरण हुआ।
परंपरा के अनुसार प्रतिवर्ष भगवान की बारात को गांव के चौधरी परिवार के नाथूराम पटेल देवेंद्र पटेल व घनश्याम पटेल सहित परिवार के लोग भगवान की अगवानी करते है। व बारात को अपने घर ले जाते हैं। जहां भगवान दो दिनों तक अपनी ससुराल में आनंद उठाते हैं। रात भर राम नाम का संकीर्तन होता दूसरे दिन भंडारा किया जाता है। जिसमें सभी लोग प्रसाद पाने पहुंचते व अनंत चौदस को भगवान की बारात अजब धाम पहुंचती जहां चौधरी परिवार के लोग दान दहेज के साथ भगवान की विदाई करते हैं।
पंडालों में कार्यक्रम आयोजित
कुम्हारी. क्षेत्र में गणेश उत्सव के चलते गणेश पंडालों में मंडलियों द्वारा जहां भजन कीर्तन संगीतमय आरती आदि के आयोजन किए जा रहे हैं वहीं पटेरिया कुम्हारी देवरी रतन मे जबलपुर कटनी सहित अन्य जिलों के कलाकारों द्वारा भजन संध्या में गीतों की प्रस्तुति दी जा रही है। गणेश चतुर्थी से 8 दिन यह कार्यक्रम आयोजित किए गए। वहीं बुधवार को हवन भंडारे का आयोजन किया गया। लोगों द्वारा किया यज्ञचार्य की उपस्थिति में हवन कुंड मे आहुतियां देकर सुख समृद्धि व शांति की याचना की। क्षेत्र के करौंदी, मझौली, कुलुवा ,चीलघाट, मोहास, धनगुवा, कालाकोट, गोनी, गाड़ाघाट, कुसमी, रसुईया, पटना, बक्सरी सहित सभी गांव में गणेश उत्सव के चलते धूम मची हुई है।
Published on:
12 Sept 2019 04:48 pm
बड़ी खबरें
View Allदमोह
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
